0

अंग्रेजों की ऐसी दुर्दशा कभी नहीं हुई, चैंपियंस ट्रॉफी में इस गेंदबाज ने किया चारोखाने चित्त – India TV Hindi

अंग्रेजों की ऐसी दुर्दशा कभी नहीं हुई, चैंपियंस ट्रॉफी में इस गेंदबाज ने किया चारोखाने चित्त – India TV Hindi

Image Source : GETTY
अजमतुल्लाह उमरजई

Azmatullah Omarzai ENG vs AFG: इंग्लैंड को भले ही क्रिकेट का गढ़ माना जाता हो, लेकिन ये टीम कभी भी चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। इस बार भी अफगानिस्तान जैसी टीम ने जीत दर्ज कर इंग्लैंड का सफर इस टूर्नामेंट में खत्म कर दिया है। ये बात और है कि इंग्लैंड को अभी अपना आखिरी लीग मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मार्च को खेलेगी, लेकिन अब इस मैच का खास तौर पर इंग्लैंड के लिए कोई मायने नहीं रह गया है। इस बीच अफगानिस्तान के एक गेंदबाज ने जो हाल अंग्रेज बल्लेबाजों का किया, वो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में कभी नहीं हुआ। 

अजमतुल्लाह उमरजई ने चटकाए पांच विकेट

अफगानिस्तान को इंग्लैंड पर जो 8 रनों की जीत मिली है, उसमें बड़ी भूमिका निश्चित तौर पर सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान की रही, जिन्होंने 177 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन अजमतुल्लाह उमरजई ने जो किया, उसे भी कम करके तो कतई नहीं आंका जा सकता। लाहौर में खेले गए इस बड़े मुकाबले में अजमतुल्लाह उमरजई ने 58 रन देकर इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का काम किया। यानी वे भी इस जीत के बड़े हीरो रहे। 

आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में 5 विकेट लेने वाले अफगानिस्तान के पहले गेंदबाज

आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में अफगानिस्तान का कोई भी गेंदबाज अभी तक एक ही पारी में पांच विकेट चटकाने में कामयाब नहीं हो पाया था, लेकिन अब अजमतुल्लाह उमरजई ने नई कहानी लिखने का काम किया है। जब आईसीसी वनडे टूर्नामेंट की बात होती है तो इसका मतलब चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप होता है। चैंपियंस ट्रॉफी में तो अफगानिस्तान की टीम खैर पहली ही बार हिस्सा ले रही है, लेकिन पिछले कुछ साल से टीम लगातार वनडे वर्ल्ड कप तो खेल ही रही है, उसमें भी कभी किसी अफगा​नी गेंदबाज ने पांच विकेट नहीं ​लिए थे। 

इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में किसी गेंदबाज ने पहली बार ​लिए पांच विकेट

इस बीच अगर इंग्लैंड की दुर्दशा की बात की जाए तो ये टीम पहले चैंपियंस ट्रॉफी से अब तक लगातार खेल रही है, लेकिन दुनिया की किसी भी टीम के गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ इस टूर्नामेंट में पारी में पांच विकेट नहीं लिए थे, लेकिन अब ये भी पुरानी बात हो गई है। ऐसा करने वाली पहली टीम अफगानिस्तान बन गई है और ये काम अजमतुल्लाह उमरजई ने किया है। इंग्लैंड की टीम अभी तक एक भी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब नहीं जीत पाई है। साल 2004 और साल 2013 में टीम फाइनल तक तो पहुंची, लेकिन ट्रॉफी से दूर रह गई। इस बात तो टीम सेमीफाइनल की रेस से भी बाहर है। यानी इंग्लैंड को पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए कुछ और साल का इंतजार करना होगा। 

यह भी पढ़ें 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रचा गया इतिहास, इससे पहले कभी नहीं हुआ ये बड़ा चमत्कार

WPL 2025 Points Table: इन टीमों के बीच रोचक संघर्ष, ये रही ताजा अंक तालिका

Latest Cricket News



[full content]

Source link
#अगरज #क #ऐस #दरदश #कभ #नह #हई #चपयस #टरफ #म #इस #गदबज #न #कय #चरखन #चतत #India #Hindi