उन्होंने छात्रों को बताया कि जीरो ग्रैविटी में लिक्विड पदार्थ पीने के दौरान किन बातों का ध्यान रखना होता है। स्पेस में लिक्विड पदार्थ पीने के लिए खासतौर के पाउच डिजाइन किए गए हैं। सुनीता ने उन पाउचों को इस्तेमाल करने का तरीका बताया। उन पाउच पर जीरो ग्रैविटी का कोई असर नहीं होता है। इस सेशल में स्टूडेंट्स ने सुनीता विलियम्स से सीधे बात की।
A student gets a demonstration from astronaut, Sunita Williams on how to drink liquids in space. Williams and Barry “Butch” Wilmore hit the six-month mark in space after becoming the first to ride Boeing’s new Starliner capsule on what was supposed to be a week-long test flight.… pic.twitter.com/1UQSgvcHsN
— Francynancy (@FranMooMoo) December 6, 2024
गौरतलब है कि सुनीता विलियम्स की पृथ्वी पर वापसी अगले साल तक हो सकती है। वह क्रू-9 मिशन (Crew-9 Mission) के साथ लौटेंगी। मिशन के तहत दो अंतरिक्ष यात्री आईएसएस पर पहुंचे हैं। जब ये वापस लौटेंगे तो कुल यात्रियों की संख्या 4 होगी, जिसमें सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर भी होंगे।
क्रू-9 मिशन को पहले अगस्त के मध्य में लॉन्च किया जाना था, लेकिन बोइंग का स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट आईएसएस पर फंस गया था, जिस वजह से क्रू-9 मिशन अक्टूबर में आईएसएस पर पहुंचा। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने जब यह फैसला किया कि स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट को बिना क्रू के धरती पर लाया जाएगा, तो सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर आईएसएस पर ही रह गए। इसके बाद क्रू-9 मिशन में भी बदलाव करना पड़ा। मिशन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि दो अंतरिक्ष यात्री स्पेस में गए हैं और जब वो वापस लौटेंगे तो उनके साथ सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर भी आएंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#अतरकष #म #कस #पत #ह #लकवड #सनत #वलयमस #न #बतय #दख #Video
2024-12-10 07:51:58
[source_url_encoded