शिवपुरी में स्वास्थ्य विभाग के अकाउंटेंट का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सामने आया है। अकाउंटेंट रिटायर्ड एएनएम की पेंसन बनवाने के नाम रिश्वत ले रहा था। जांच में पता चला कि वीडियो जुलाई माह में बनाया गया था, लेकिन जब अकाउंटेंट ने रिश्वत लेने के बाद एएनए
.
जानकारी के मुताबिक पचावली के स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एएनएम पुष्पलता पांडेय 30 जून को रिटायर्ड हुई थी। जिसके बाद वह अपना पेंशन बनवाने की कोशिश में लगी थी।
15 हजार रुपए रिश्वत लिए थे
कोलारस की रहने वाली रिटायर्ड एएनएम पुष्पलता पांडेय ने बताया कि पेंसन बनवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग में अकाउंटेंट रामस्वरूप श्रीवास्तव ने बात की थी। उसने कहा था कि 15 हजार रूपए देने पर मुझे सीएमएचओ ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। साथ ही वह उसकी पेंसन को ऑनलाइन करवा देगा। इसी के चलते उन्होंने जुलाई महीने में घर बुलाकर अकाउंटेंट को 15 हजार रूपए की रिश्वत दे दी थी।
अकाउंटेंट ने आरोप निराधार बताया
वहीं, कोलारस स्वास्थ्य विभाग में अकाउंटेंट राम स्वरुप श्रीवास्तव का कहना हैं कि आरोप निराधार हैं। किसी मामले में वह पैसे एएनएम को देने गए थे। इस मामले में जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी संजय संजय रिषेश्वर का कहना है कि मामला उनकी संज्ञान में आया है। वह जांच करवा रहे हैं।
#अकउटट #न #पशन #बनन #क #नम #पर #ल #रशवत #हजर #रपए #लत #वडय #आय #समन #अकउटट #बल #गलत #आरप #Shivpuri #News
#अकउटट #न #पशन #बनन #क #नम #पर #ल #रशवत #हजर #रपए #लत #वडय #आय #समन #अकउटट #बल #गलत #आरप #Shivpuri #News
Source link