अक्षर पटेल पूरी करते हैट्रिक तो बन जाते ये बड़े रिकॉर्ड, रोहित के कैच टपकाने से होना – India TV Hindi
अक्षर पटेल
भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मुकाबले को 6 विकेट से तो जीता लेकिन टीम इंडिया के प्लेयर्स और फैंस को इस मैच में अक्षर पटेल की हैट्रिक पूरी नहीं होने का मलाल जरूर रहेगा। अक्षर पटेल की इस हैट्रिक के पूरी नहीं होने के पीछे सबसे बड़ा कारण कप्तान रोहित शर्मा का स्लिप में एक आसान से कैच को छोड़ देना था। यदि अक्षर पटेल की हैट्रिक पूरी हो जाती तो वह कुछ नए रिकॉर्ड भी बना देते जिनको बनाने से वह चूक गए।
अक्षर को गेंदबाजी पर बांग्लादेश टीम की पारी के 9वें ओवर में लगाया गया था जिसकी दूसरी और तीसरी गेंद पर अक्षर ने तांजिद हसन और मुशफिकुर रहीम का विकेट अपने नाम किया। वहीं इसके बाद चौथी गेंद पर जाकेर अली के बल्ले से गेंद बाहरी किनारा लगकर स्लिप की तरफ तो गई लेकिन कप्तान रोहित शर्मा इस कैच को टपका दिया, जिससे अक्षर पटेल अपनी हैट्रिक पूरी करने के काफी करीब से जरूर चूक गए।
हैट्रिक लेते ही इस मामले में बन जाते पहले भारतीय स्पिनर
अक्षर पटेल यदि बांग्लादेश के खिलाफ अपनी हैट्रिक पूरी करने में कामयाब होते तो वह आईसीसी इवेंट में ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय स्पिन गेंदबाज बन जाते। अब तक कोई भी भारतीय स्पिनर आईसीसी के इवेंट में हैट्रिक लेने में कामयाब नहीं हो सका है। वहीं अक्षर पटेल अपने करियर में पहली बार किसी आईसीसी वनडे इवेंट के मुकाबले में खेलने मैदान पर उतरे थे और यदि वह हैट्रिक पूरी कर लेते तो वह आईसीसी वनडे इवेंट के डेब्यू मैच में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी भी बन जाते।
कुलदीप के बाद ये कारनामा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी
वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए अब तक सिर्फ कुलदीप यादव ही एकमात्र ऐसे स्पिन गेंदबाज हैं जिन्होंने हैट्रिक लेने का कारनामा किया है। अक्षर पटेल यदि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अपनी हैट्रिक पूरी करते तो वह वनडे में ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर बन जाते। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अब तक सिर्फ एक ही हैट्रिक देखने को मिली है जो साल 2006 में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेरोम टेलर ने ली थी जब उन्होंने ब्रेब्रोर्न स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस कारनामे को अंजाम दिया था। अक्षर पटेल हैट्रिक पूरी करते ही इस लिस्ट में दूसरे खिलाड़ी के तौर पर शामिल हो जाते।
ये भी पढ़ें
सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से चूके विराट कोहली, अब अगले मैच में मिलेगा सुनहरा मौका
IND vs BAN: टीम इंडिया ने ये कैसा शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया? बांग्लादेश ने ध्वस्त किया 19 साल पुराना कीर्तिमान
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#अकषर #पटल #पर #करत #हटरक #त #बन #जत #य #बड #रकरड #रहत #क #कच #टपकन #स #हन #India #Hindi