0

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत: सीधी में सरकारी टीचर पत्नी से मिलने जा रहा था – Sidhi News

सीधी में बहरी थाना अंतर्गत कुड़वा नाला के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक चालक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना बुधवार शाम करीब 6:10 बजे की है।

.

रीवा के गांव मनिगवा से रिजवान शेख अपनी पत्नी से मिलने चितरंगी जा रहा था। इसी दौरान सिंगरौली की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। रिजवान के सिर में गंभीर रूप से चोट आई। ज्यादा खून बह जाने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने डायल 100 को सूचना दी।

टक्कर के बाद बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।

प्राइवेट नौकरी करता था युवक

रिजवान शेख मनिगवा में ही प्राइवेट नौकरी करता था। वह छुट्टी के बाद वह अपनी पत्नी से मिलने चितरंगी जा रहा था। यहां उसकी पत्नी सरकारी टीचर है। पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दे दी है। बहरी थाने के एएसआई ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल पर आधार मिला, जिसकी मदद से पहचान की गई। हादसे के बाद वाहन भाग निकला। वाहन की तलाश की जा रही है।

#अजञत #वहन #क #टककर #स #बइक #सवर #क #मत #सध #म #सरकर #टचर #पतन #स #मलन #ज #रह #थ #Sidhi #News
#अजञत #वहन #क #टककर #स #बइक #सवर #क #मत #सध #म #सरकर #टचर #पतन #स #मलन #ज #रह #थ #Sidhi #News

Source link