0

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने एसडीएम पर लगाए गंभीर आरोप: एसडीएम को निलंबित करने की मांग, सबूत होने की बात कही – Vidisha News

सिरोंज के अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष और भाजपा नेता कपिल त्यागी ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। जिसमें उन्होंने सिरोंज एसडीएम हर्षल चौधरी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने एसडीएम के ऊपर अवैध पट्टे नामांतरण, अवैध वसूली और भेदभावपूर्ण कार्य

.

साथ ही प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम अधिकारियों को 6 पेज का यापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने एसडीएम पर उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है।

काम के बदले पैसे लेने का आरोप लगाया

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एडवोकेट कपिल त्यागी ने कहा कि एसडीएम की ओर से अवैध रूप से पट्टे की भूमियों के नामांतरण के आदेश करने, अवैध रूप से सीमांकन कर पक्षकारों को नोटिस देकर अवैध वसूली करने और पक्षकार द्वारा पैसे नही देने पर मकान तोड़ने का आरोप लगाया।

एसडीएम हर्षल चौधरी, जिन पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कपिल त्यागी ने आरोप लगाए हैं।

उन्होंने मांग की है कि एसडीएम के काम की जांच की जाए। उन्होंने बताया कि एसडीएम के न्यायालय में सभी प्रकरणों मे अंतिम आदेश अपने पक्ष में विधि विरूद्ध कराने के लिए मोटी रकम वसूली जा रही है।

इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके पास एसडीएम के खिलाफ तमाम सबूत मौजूद है। जो वह जरूरत पड़ने पर पेश करने को तैयार है।

#अधवकत #सघ #क #अधयकष #न #एसडएम #पर #लगए #गभर #आरप #एसडएम #क #नलबत #करन #क #मग #सबत #हन #क #बत #कह #Vidisha #News
#अधवकत #सघ #क #अधयकष #न #एसडएम #पर #लगए #गभर #आरप #एसडएम #क #नलबत #करन #क #मग #सबत #हन #क #बत #कह #Vidisha #News

Source link