जिला उपभोक्ता आयोग में एक मामला आया है, जिसमें बिल्डर ने अधूरा निर्माण के साथ मकान सौंप दिया था। इस मामले का फैसला आ गया है, अब बिल्डर को पीडित को दो माह के भीतर उक्त राशि लौटाना होगी, इससे अधिक समय लगा तो नौ प्रतिशत ब्याज भी देना होगा।
By Anjali rai
Publish Date: Sun, 03 Nov 2024 10:43:44 PM (IST)
Updated Date: Mon, 04 Nov 2024 12:03:08 AM (IST)
HighLights
- दो माह में 5.05 लाख रुपये की राशि लौटाई होगी।
- इसके बाद नौ प्रतिशत ब्याज के साथ राशि देनी होगी।
- जिला उपभोक्ता आयोग ने सुनाया यह निर्णय।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। एक उपभोक्ता ने अपने सपनों का घर बनाने के लिए बिल्डर से 20 लाख रुपये में तय किया। बिल्डर ने तय समय सीमा में मकान बनाकर नहीं दिया।साथ ही अधूरा निर्माण कर बिल्डर ने मकान सौंपा। मामले की शिकायत उपभोक्ता ने जिला उपभोक्ता आयोग में की। आयोग ने इंजीनियर के माध्यम से अधूरे निर्माण कार्य पूरा करने में खर्च होने वाली राशि का आकलन कराया। इंजीनियर ने बिजली सहित पानी का कार्य पूरा करने के लिए तीन लाख का खर्च बताया।
दरअसल,पिपलानी निवासी नेमीचंद सोनी ने जिला उपभोक्ता आयोग में 2019 में अवधपुरी स्थित सरस्वती इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर अरविंद कुमार गुप्ता के खिलाफ याचिका लगाई थी।आयोग की अध्यक्ष गिरिबाला सिंह, सदस्य अंजुम फिरोज व प्रीति मुदगल की बेंच ने निर्णय सुनाया। बिल्डर को अधूरे निर्माण में खर्च तीन लाख रुपये की राशि के साथ मानसिक क्षतिपूर्ति राशि दो लाख और वाद व्यय की राशि पांच हजार रुपये देने के आदेश दिए। अगर दो माह के अंदर बिल्डर ने 5.05 लाख रुपये की राशि नहीं लौटाई तो नौ प्रतिशत ब्याज के साथ राशि देनी होगी।
यह था मामला
उपभोक्ता के अधिवक्ता मोना पालीवाल ने बताया कि शिकायत थी कि खजूरी स्थित एक भूखंड पर भवन बनाकर 20 लाख रुपये में बिल्डर को देना था। 30 सितंबर 2019 को अनुबंध हुआ था और 10 माह में भवन का निर्माण कार्य पूरा करके उपभोक्ता को सौंपना था। उपभोक्ता ने पूरी राशि का भुगतान भी कर दिया।
बिल्डर ने तय समय सीमा में मकान का निर्माण कार्य कर नहीं दिया। भवन में विद्युत कार्य भी नहीं किया गया और कई अधूरे कार्य छोड़कर उपभोक्ता को मकान सौंप दिया। उपभोक्ता परेशान होकर खुद ही निर्माण कार्य को पूरा कराया। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हुआ। आयोग ने निर्णय सुनाते हुए कहा कि बिल्डर ने समय सीमा में अनुबंध की पूर्ति न कर सेवा में कमी की है। इस कारण हर्जाना देना होगा।
Source link
#अधर #नरमण #कर #मकन #सपन #पर #बलडर #क #लख #रपय #दन #हग #हरजन
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-the-builder-will-have-to-pay-rs-505-lakh-as-compensation-for-handing-over-the-house-after-incomplete-construction-8357875