0

अनन्या @26: एक्टिंग के लिए छोड़ी थी पढ़ाई: स्कूल में सारा से डरती थीं, आज बेस्टफ्रेंड; शाहरुख के बेटे ने लगाया था ड्रग देने का आरोप!

कुछ ही क्षण पहलेलेखक: आकाश खरे

  • कॉपी लिंक

30 अक्टूबर 1998 में जन्मीं अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे मशहूर बॉलीवुड एक्टर रहे हैं। उनकी मां भावना पांडे कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं। परिवार में अनन्या की एक छोटी बहना रायसा भी है।

अनन्या बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक्टिंग के लिए पढ़ाई से ब्रेक ले लिया था।

बचपन के एक वीडियो में इंग्लिश पोएम सुनातीं अनन्या। एक्ट्रेस आए दिन अपने बचपन के वीडियो शेयर करती हैं। ये उनके पिता चंकी पांडे ने शूट किए थे।

बचपन के एक वीडियो में इंग्लिश पोएम सुनातीं अनन्या। एक्ट्रेस आए दिन अपने बचपन के वीडियो शेयर करती हैं। ये उनके पिता चंकी पांडे ने शूट किए थे।

स्कूल में सारा अली खान से डरती थीं अनन्या कम ही लोग जानते हैं कि सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान और अनन्या एक ही स्कूल में पढ़ते थे। हाल ही में मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में अनन्या ने कहा, ‘एक ही स्कूल में पढ़ने के बाद मैं सारा की दोस्त नहीं थी। मैं उनसे डरती थी। वो बहुत ही ज्यादा मुंहफट थीं और किसी के भी सामने कुछ भी बोल देती थीं। स्कूल में उनको देखकर मैं अपना रास्ता बदल लेती थी।

सारा और अनन्या जिम पार्टनर होने के साथ ही आज अच्छी दोस्त भी हैं।

सारा और अनन्या जिम पार्टनर होने के साथ ही आज अच्छी दोस्त भी हैं।

सारा के पीछे छाता लेकर खड़ी रहती थीं अनन्या अनन्या ने स्कूल का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया, ‘स्कूल में एक प्ले हुआ जिसमें हम दोनों ने साथ काम किया। वो लीड रोल प्ले कर रही थीं और मुझे उनके पीछे छाता लेकर खड़ा रहना था।

रिहर्सल के दौरान उन्होंने कभी मेरा नाम जानने की भी कोशिश नहीं की। वो मुझे ऐसे बुलाती थीं- ‘ए लड़की, इधर आ।’

आज जब मैं उन्हें उनकी इन सब हरकतों के बारे में बताती हूं तो वो कहती हैं कि यह सब बकवास हैं और मैंने तुमसे स्कूल में कभी ऐसा व्यवहार नहीं किया।’

हालांकि, वक्त के साथ सारा और अनन्या के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो चुकी है। दोनों कई बार जिम और लंच पर साथ जा चुकी हैं। अनन्या का कहना है कि सारा अब पहले से ज्सादा फ्रेंडली हो चुकी हैं।

शनाया और सुहाना हैं बेस्ट फ्रेंड संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अनन्या की बेस्ट फ्रेंड हैं। तीनों बचपन से ही दोस्त हैं और आए दिन अपने बचपन के फोटोज शेयर करती रहती हैं।

अनन्या, सुहानी और शनाया बचपन की दोस्ती बेहद पुरानी है।

अनन्या, सुहानी और शनाया बचपन की दोस्ती बेहद पुरानी है।

2017 में बाल डेस डेब्यूटेंट्स गाला का हिस्सा रहीं अनन्या उन कुछ चुनिंदा बॉलीवुड सेलेब्स में से एक हैं जिन्होंने पेरिस में होने वाले ले बाल डेस डेब्यूटेंट्स गाला में हिस्सा लिया है। इस इवेंट के जरिए ग्लोबल रिच फैमिलीज अपने 16 से 25 साल की उम्र के बच्चों को इंट्रोड्यूस करती हैं। अनन्या ने इस इवेंट में अमेरिकी एक्ट्रेस रीज विदरस्पून की बेटी के साथ शामिल हुई थीं।

2017 में पेरिस में हुए इस इवेंट में अनन्या भारत से शामिल होने वाली इकलौती कंटेस्टेंट थीं।

2017 में पेरिस में हुए इस इवेंट में अनन्या भारत से शामिल होने वाली इकलौती कंटेस्टेंट थीं।

अपनी फेवरेट फिल्म के सेकंड पार्ट से डेब्यू किया अनन्या 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की डाय-हार्ड फैन रही हैं। इस फिल्म को देखकर वो वरुण धवन की दीवानी हो गई थीं।

इसके कुछ सालों बाद जब करण जौहर ने उन्हें इस फिल्म के सेकंड पार्ट ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ का ऑफर दिया था तो एक्ट्रेस ने इसे तुरंत एक्सेप्ट कर लिया।

अनन्या से पहले ‘SOTY 2’ के लिए करण ने सारा अली खान और जान्हवी कपूर समेत कई एक्ट्रेसेस के नाम पर विचार किया था।

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी का एडमिशन पोस्टपोन किया अनन्या ने अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ साउथर्न कैलिफोर्निया में अपना एडमिशन पोस्टपोन कर दिया था।

उनके एडमिशन को लेकर तब विवाद हुआ जब एक क्लासमेट ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपना असेप्टेंस लेटर गलत तरीके से भरा है।

इन आरोपों के जवाब में एक्ट्रेस ने अपने एडमिशन सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपनी सफाई दी थी।

अनन्या ने सोशल मीडिया पर अपने एडमिशन के सभी सर्टिफिकेट शेयर किए थे।

अनन्या ने सोशल मीडिया पर अपने एडमिशन के सभी सर्टिफिकेट शेयर किए थे।

ग्लोबस सिटीजन फेस्टिवल में शामिल होने वाली सबसे यंग एक्ट्रेस सितंबर 2021 में अनन्या ने मुंबई में हुए ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल में भाग लिया। वो इसे शामिल होने वाली सबसे यंग बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं। 24 घंटे तक चलने वाले इस म्यूजिक फेस्टिवल में दुनिया भर के लीडर्स शामिल होकर इस बात पर चर्चा करते हैं कि गरीबी को कैसे खत्म किया जाए।

ट्रोलिंग के खिलाफ ‘सो पॉजिटिव’ इनिशिएटिव शुरू किया अनन्या सोशल मीडिया पर आए दिन ट्रोल होती हैं। उन्होंने ‘सो पॉजिटिव’ नाम से एक इनिशिएटिव शुरू किया था। इसके जरिए एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर की जाने वाली बुलिंग के प्रति लोगों को अवेयर करती हैं। उनके इस इनिशिएटिव को कई अवॉर्ड्स मिले हैं।

दीपिका संग फिल्म मिली तो खुद को बाथरूम में लॉक किया अनन्या ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो काफी वक्त से डायरेक्टर शकुन बत्रा और दीपिका पादुकोण के साथ काम करना चाहती थीं। एक दिन जब खुद शकुल ने उन्हें कॉल करके फिल्म ‘गहराईयां’ ऑफर की तो अनन्या की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। फिल्म का ऑफर मिलने के बाद वो इतनी शॉक्ड हो गईं कि उन्होंने खुद को बाथरूम में लॉक कर लिया था।

'गहराईयां' में दीपिका और अनन्या ने बहनों का रोल किया था। सिद्धांत चतुर्वेदी इसमें लीड रोल में थे।

‘गहराईयां’ में दीपिका और अनन्या ने बहनों का रोल किया था। सिद्धांत चतुर्वेदी इसमें लीड रोल में थे।

बेहद फूडी, अपना खाना किसी से शेयर नहीं करतीं अनन्या एक नंबर की फूडी हैं। बटर चिकन और चीज नाना उनका फेवरेट है। इसके अलावा वो अपना खाना कभी शेयर करना पसंद नहीं करतीं।

इससे जुड़ा एक मजेदार किस्सा फिल्म ‘गहराईयां’ में अनन्या की को-एक्ट्रेस रहीं दीपिका पादुकोण ने सुनाया था। उन्होंने बताया कि एक बार हम सभी ने अनन्या को सरप्राइज विजिट किया तब वो कीमा पाव खा रही थीं।

उन्होंने हम सभी के लिए अलग से फूड ऑर्डर कर दिया पर किसी के साथ अपना पाव शेयर नहीं किया।

अनन्या को इटैलियन खाना भी बहुत पसंद है।

अनन्या को इटैलियन खाना भी बहुत पसंद है।

सिद्धांत के एक कमेंट पर स्ट्रगल को लेकर ट्रोल हुईं अनन्या एक राउंड टेबल इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल पर बात करते हुए अनन्या ने कहा था कि उनके पिता को कभी धर्मा प्रोडक्शन ने कोई फिल्म ऑफर नहीं की। वो कभी ‘कॉफी विद करण’ चैट शो पर नहीं गए। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह सब उतना आसान नहीं होता जितना आपको लगता है।

इसके जवाब में वहां मौजूद सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा- ‘हमारे स्ट्रगल में बस इतना ही फर्क है कि जहां हमारे सपने पूरे होते हैं, वहीं इनका स्ट्रगल शुरू होता है।’ सिद्धांत के इस कमेंट की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हुई थी। वहीं अनन्या को उनके स्ट्रगल को लेकर ट्रोल किया गया था।

इस इंटरव्यू वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स ने अनन्या को खूब ट्रोल किया था।

इस इंटरव्यू वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स ने अनन्या को खूब ट्रोल किया था।

शाहरुख के बेटे आर्यन ने लगाया था ड्रग सप्लाय करने का इल्जाम साल 2021 में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई पुलिस ने ड्रग्स केस में अरेस्ट किया था। मामला NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) तक पहुंचा।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो NCB को आर्यन के फोन में अनन्या पांडे के साथ एक पुरानी चैट मिली जिसमें दोनों ने ड्रग्स को लेकर बात की थी।

चर्चा तो यह भी थी कि आर्यन ने अपने बयान में कहा था कि अनन्या ने ही उन्हें ड्रग्स सप्लाय की थी।

सूत्रों के मुताबिक आर्यन ने तब बयान दिया था कि साल 2019 में अनन्या ने अपनी छोटी बहन को वीड (ड्रग्स) लेते हुए पाया और अपने पैरेंट्स से यह बात छिपाते हुए उन्होंने ही आर्यन को वो वीड डिस्पोज करने के लिए दी थी।

हालांकि, अनन्या ने NCB की पूछताछ में इन सभी आरोपों को गलत बताया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि वो और आर्यन बचपन से दोस्त हैं और वो नहीं जानतीं कि वो उन्हें क्यों इस मामले में घसीट रहे हैं। उनका इस केस से कोई लेना-देना नहीं है।

NCB ने अनन्या को इस मामले में पूछताछ के लिए अपने ऑफिस बुलाया था। यह अनन्या की लाइफ के सबसे बड़े विवादों में से एक था।

NCB ने अनन्या को इस मामले में पूछताछ के लिए अपने ऑफिस बुलाया था। यह अनन्या की लाइफ के सबसे बड़े विवादों में से एक था।

अनन्या के लव अफेयर्स पर्सनल लाइफ की बात करें तो अनन्या का नाम अब तक 6 लोगों के साथ जोड़ा जा चुका है। हालांकि, एक्ट्रेस ने अब तक कभी किसी रिश्ते पर ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं दी।

  • करण जयसिंह: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने सबसे पहले साल 2018 में फिटनेस एक्सपर्ट करण जयसिंह को डेट करना शुरू किया था।
  • कार्तिक आर्यन: इसके बाद साल 2019 में खबरें आईं कि एक्ट्रेस फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ के को-स्टार कार्तिक आर्यन को डेट कर रही हैं। यह चर्चा कुछ ही दिनों तक रही।
  • ईशान खट्टर: इसके बाद 2019 से लेकर 2022 तक अनन्या का नाम शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्‌टर से जोड़ा गया। इसे उनका अब तक का सबसे लंबा रिलेशनशिप बताया जाता है। दोनों ने साथ में फिल्म ‘खाली पीली’ में भी काम किया था।
  • विजय देवरकोंडा: 2022 में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अनन्या फिल्म ‘लाइगर’ के को-स्टार और साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा को फ्रेंडली डेट कर रही हैं।
स्पेन से वायरल हुईं इन तस्वीरों से ही आदित्य और अनन्या के अफेयर की चर्चा शुरू हुई थी।

स्पेन से वायरल हुईं इन तस्वीरों से ही आदित्य और अनन्या के अफेयर की चर्चा शुरू हुई थी।

आदित्य और अनन्या का यह वीडियो भी खूब वायरल हुआ था।

आदित्य और अनन्या का यह वीडियो भी खूब वायरल हुआ था।

  • आदित्य रॉय कपूर: अगस्त 2022 में अनन्या और एक्टर आदित्य रॉय कपूर की स्पेन वेकेशन से कुछ रोमांटिक फोटोज सामने आईं। इसके बाद दोनों के अफेयर की चर्चा शुरू हो गई। करण के चैट शो पर अनन्या ने यह कहकर इस रिश्ते को हवा दी कि.. ‘आशिकी ऐसे ही होती है।’ दावा किया जाता है कि इस साल मार्च में दोनों अलग हाे गए।
  • वॉकर ब्लैंको: अब खबर है कि अनन्या मॉडल वॉकर ब्लैंको को डेट कर रही हैं। दोनों की मुलाकात इसी साल जून में अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज में हुई थी।

…………………………..

एंटरटेनमेंट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

1. मल्लिका @48, हीरो ने आधी रात दरवाजा पीटा:फिल्म मर्डर के बाद एक्टर कहते थे- रात में मिलो; मूवी पोस्टर के नाते विवादों में रहीं

एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत की इमेज एक बोल्ड अभिनेत्री की रही है। उनकी इस इमेज की वजह से बड़े स्टार कॉल करके रात में मिलने के लिए बुलाते थे। उन्हें लगता था कि पर्दे पर इतना बोल्ड सीन करती हैं, तो उनके साथ क्या दिक्कत होगी? पूरी खबर पढ़ें…

2. लोग बोले- तुम एक्टर बने तो नाम बदल देंगे:जानलेवा एक्सीडेंट हुआ, डर था फिल्म से निकाल दिए जाएंगे; आज शाहरुख-अक्षय से होती है तुलना

इंडस्ट्री का एक ऐसा आउटसाइडर जो फेसबुक और गूगल के जरिए ऑडिशन पता करता था। ऑडिशन लेने वाले मुंह पर कहते थे कि तू कभी एक्टर नहीं बन पाएगा। कभी फिल्में मिल भी जाती थीं तो ऐन वक्त पर उससे निकाल दिया जाता था। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link
#अननय #एकटग #क #लए #छड़ #थ #पढ़ई #सकल #म #सर #स #डरत #थ #आज #बसटफरड #शहरख #क #बट #न #लगय #थ #डरग #दन #क #आरप
2024-10-29 23:54:57
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fananya-pandey-birthday-interesting-facts-srk-son-aryan-kha-aditya-roy-133882219.html