0

अनूपपुर के वेंकटनगर में घुसा भालू: रहवासियों में दहशत; वनविभाग कर रहा निगरानी – Anuppur News

अनूपपुर जिले के वेंकटनगर में रविवार शाम भालू देखा गए हैं। भालू छत्तीसगढ़ की सीमा में विचरण करता है। शाम होते ही भालू अनूपपुर जिले के वेंकटनगर क्षेत्र में तीन दिनों से विचरण कर रहा है। इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। भालू के विचरण की सूचना पर

.

तीन दिनों से एक भालू वेंकटनगर गांव के आसपास आकर विचरण कर रहा है, जो वेंकटनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में विचरण करते रेलवे कर्मचारी और नागरिकों ने देखा। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। अभी भालू पड़ोस के बोरातालाब के पास तथा पुलिस सहायता केंद्र के पीछे से विचरण करते हुए देखा गया है।

भालू के विचरण की जानकारी देते हुए वेंकटनगर निवासी आशीष तिवारी ने वन विभाग को सूचना दी। जिस पर वन विभाग के कर्मचारी भालू के विचरण पर नजर बनाए रखते हुए नागरिकों को सतर्कता बरतने और किसी भी तरह की सूचना प्राप्त होने पर वनविभाग को सूचित करने की समझाइश दी है।

डीएफओ विपिन पटेल ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। जानकारी लेकर आपको बताता हूं।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fanuppur%2Fnews%2Fa-bear-entered-venkatnagar-in-anuppur-134012205.html
#अनपपर #क #वकटनगर #म #घस #भल #रहवसय #म #दहशत #वनवभग #कर #रह #नगरन #Anuppur #News