0

अनोखी शादी: दूल्हे के पिता ने लौटाया टीका, छा गया सन्नाटा, बोले-मुझे बेटी दे दी, इससे ज्यादा और क्या चाहिए

मध्‍य प्रदेश के शिवपुरी में एक शादी के दौरान ऐस वाक्‍या हुआ जो शादी के बहाने वधू पक्ष से अनाप-शनाप धन, संपत्ति की मांग करने वाले लालचियों को आईना दिखाने का काम करेगा। वर पक्ष ने टीका लौटा दिया, यह कहकर कि उन्‍हें केवल बहू चाहिये। उनके इस फैसले की अब सर्वत्र सराहना हो रही है।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Tue, 18 Feb 2025 09:10:35 PM (IST)

Updated Date: Tue, 18 Feb 2025 09:10:35 PM (IST)

नईदुनिया प्रतिनिधि, शिवपुरी। शहर के सिया मैरिज गार्डन में मंगलवार की दोपहर एक परिवार में फलदान चल रहा था। फलदान की रस्म अदा होने के बाद दूल्हे के पिता ने अचानक से लड़की वालों द्वारा लाया गया टीका लौटा दिया। यह देख समारोह में सन्नाटा छा गया। दुल्हन के पिता को किसी अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होंने दूल्हे के बेटे से बात की और पूछा कि कोई गलती हो गई क्या। इस पर दूल्हे के पिता ने उन्हें गले लगाते हुए कहा कि कोई गलती नहीं हुई लेकिन मुझे आपका टीका नहीं चाहिए, आपने मुझे बेटी दे दी, इससे ज्यादा क्या चाहिए। यह देख समारोह में छाया सन्नाटा एक बार फिर हंसी ठहाकों से गूंज उठा।

दरअसरल 18 फरवरी को ग्राम ठेह निवासी वीरेंद्र सिंह धाकड़ के छोटे बेटे रविंद्र धाकड़ की शादी थी। चूंकि वीरेंद्र दिल्ली में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर है, इसलिए परिवार वाले टीके में पांच लाख 51 हजार रुपये लेकर आए थे। टीके की रस्म अदा होने के बाद वीरेंद्र ने जब टीके की थाली वापिस की तो लोगों को लगा कि कुछ गलत तो नहीं हो गया। हालांकि बाद में वीरेंद्र धाकड़ ने बताया कि वह दहेज प्रथा के खिलाफ हैं। एक पिता अपनी बेटी हमेशा-हमेशा के लिए हमें दे रहा है, इससे अधिक एक लड़के वाले को और क्या दे सकता है। लोगों का कहना है कि वीरेंद्र धाकड़ ने अपने बड़े बेटे की शादी में भी दहेज नहीं लिया था। अंत में शगुन के तौर पर सिर्फ एक नारियल और एक रुपये टीके में लिया गया।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fshivpuri-unique-wedding-grooms-father-returned-tilak-there-was-silence-he-said-you-gave-me-my-daughter-what-more-do-i-need-8380409
#अनख #शद #दलह #क #पत #न #लटय #टक #छ #गय #सननट #बलमझ #बट #द #द #इसस #जयद #और #कय #चहए
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/shivpuri-unique-wedding-grooms-father-returned-tilak-there-was-silence-he-said-you-gave-me-my-daughter-what-more-do-i-need-8380409