ग्वालियर पुलिस ने युवती के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी बबलू जाटव को हरियाणा के झज्जर से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी चार दिन की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने की है। फरार आरोपी पर पुलिस ने तीन हजार का इनाम रखा हुआ था।
By Anurag Mishra
Publish Date: Thu, 28 Nov 2024 07:03:24 PM (IST)
Updated Date: Thu, 28 Nov 2024 07:03:24 PM (IST)
HighLights
- यूपी के एटा में पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया।
- पुलिस ने आरोपी की तलाश में की छापेमारी।
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। युवती के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने हरियाणा के झज्जर से गिरफ्तार किया है। चार दिन से आरोपी का पीछा कर रही पुलिस को बुधवार रात को सफलता मिली। आरोपी काफी समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। आरोपी पर पर पुलिस अधीक्षक ने तीन हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
राजस्थान के धौलपुर की रहने वाली युवती पुरानी छावनी क्षेत्र में बहन के घर आई थी। कुछ ही दिन बाद उसके मोबाइल पर दोस्त बबलू जाटव का फोन आया। बबलू ने उसे बताया कि वह उससे मिलने के लिए ग्वालियर आया है, इसलिए वह पुरानी छावनी चौराहे पर आ जाए।
युवती मिलने पहुंची तो बबलू ने साथ जाने के लिए कहा। पीड़िता ने मना किया, तो बदनाम करने और उसके परिजन को दोनों के बारे में बताने की धमकी देने लगा। धमकी से घबराई युवती उसके साथ जाने को राजी हो गई। बबलू उसे लेकर उत्तरप्रदेश के एटा अपने बहनोई के घर पहुंचा। यहां उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस ने आरोपी पर घोषित किया 3 हजार का इनाम
इस दौरान पीड़िता को भागने का अवसर मिला। उसने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस से मिली लोकेशन के आधार पर आरोपी की तलाश में काफी जगह छापेमारी की। बबलू पुलिस के हाथ नहीं आया, तो पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने उस पर 3 हजार रुपये का इनाम घोषित किया।
इनको मिली मामले की जिम्मेदारी
उसके बाद आरोपी की तलाश की जिम्मेदारी पुरानी छावनी थाना पुलिस के आरक्षक आरपी गौतम, प्रधान आरक्षक कमल वर्मा, आरक्षक विक्रम तोमर और सूरज शर्मा को दी।
4 दिन से झज्जर में डेरा डाली थी पुलिस
मोबाइल सर्विलांस से उसकी जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह हरियाणा के झज्जर में है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस 4 दिन से झज्जर में डेरा डाले हुए थी। बुधवार को पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर ग्वालियर आ गई।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fgwalior-mp-crime-gwalior-news-victim-was-kidnapped-and-raped-in-up-accused-with-a-bounty-of-rs-3000-arrested-in-jhajjar-haryana-8369654
#अपहरण #कर #म #पडत #स #कय #दषकरम.. #तन #हजर #क #इनम #आरप #हरयण #क #झजजर #गरफतर