पटवारियों पर कसी नकेल
कलेक्ट(Collector Ashish Singh)र ने कहा, पटवारी मंगलवार व गुरुवार को अपने हलकों में बैठेंगे। यह व्यवस्था गुरुवार से लागू होगी। प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को सभी एसडीएम तहसीलदार व पटवारियों से वीसी से बात कर प्रकरणों की जानकारी लेंगे। अपर कलेक्टर 15 दिन में बात करेंगे।
गलत काम न करें, भले ही मैं क्यों ना कहूं…
ये भी पढें – क्लास टीचर की छेड़छाड़ से परेशान 11वीं की छात्रा ने खाया जहर, मौत
कलेक्टर(Collector Ashish Singh) ने कहा, गलत काम बिल्कुल नहीं होने चाहिए, भले ही मैं क्यों ना कहूं। मेरे पास कई लोग काम के लिए आते हैं तो मैं आपके पास भेजता हूं, पर वे गलत बोल रहे हैं तो बिल्कुल नहीं करें। कारण सहित बता दें, मुझे बिल्कुल बुरा नहीं लगेगा। सही काम के लिए लोगों को उलझाओ मत।
Source link
#अफसर #क #कमर #म #दलल #नजर #आए #त #हग #कररवई #सध #हग #ससपड #Indore #Collector #Ashish #Singh #strict #warning #brokers
https://www.patrika.com/indore-news/indore-collector-ashish-singh-strict-warning-for-brokers-19373752