0

अब्बू, ये मेरा आखिरी कॉल… दुबई की जेल में बंद हैं UP की शहजादी, कभी भी दी जा सकती है फांसी

33 वर्षीय शाहजादी को अबू धाबी में मौत की सजा सुनाई गई है। उन्होंने अपने परिवार से आखिरी बार बात की, जिसमें उन्होंने कहा कि यह उनकी आखिरी कॉल है। उनके पिता ने भारतीय सरकार से मदद की अपील की है, उनका कहना है कि शाहजादी निर्दोष है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Mon, 17 Feb 2025 06:24:57 PM (IST)

Updated Date: Mon, 17 Feb 2025 06:24:57 PM (IST)

अब्बू, ये मेरा आखिरी कॉल... दुबई की जेल में बंद हैं UP की शहजादी, कभी भी दी जा सकती है फांसी
शहजादी को कभी भी दी जा सकती है फांसी। (फोटो- सोशल मीडिया)

HighLights

  1. शाहजादी को अबू धाबी में मौत की सजा मिली है।
  2. परिवार से आखिरी बार बात कर भावुक हो गईं।
  3. परिवार शाहजादी के निर्दोष होने का दावा करता है।

वर्ल्ड डेस्क, इंदौर। 33 वर्षीय शाहजादी उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की निवासी अबू धाबी की अल वथबा जेल में कैद हैं। उन्हें मौत की सजा दी गई है। वह अगले 24 घंटों में फांसी पर लटकाई जा सकती हैं।

इस खतरनाक स्थिति के बीच शाहजादी को आखिरी बार अपने परिवार से बात करने का मौका मिला था। उन्होंने अपने परिवार से कहा कि यह मेरी आप लोगों से आखिरी बातचीत है।

शाहजादी का दर्दनाक सफर

  • शाहजादी को अबू धाबी में एक कपल के बच्चे की देखभाल करने के लिए रखा गया था। बच्चे की एक दिन अचानक मौत हो गई। परिवार ने उसकी हत्या का आरोप शहजादी पर लगाया। वहां की पुलिस ने शाहजादी को गिरफ्तार कर लिया था।
  • अबू धाबी की अदालत ने उन्हें मौत की सजा सुनाई। उनके पिता शब्बीर खान बार-बार भारतीय अधिकारियों से मदद की अपील कर चुके हैं। उनका कहना है कि उनकी बेटी निर्दोष है और झूठे आरोपों के तहत फंसाई है।

परिवार से की आखिरी बातचीत

  • 16 फरवरी को शाहजादी ने अपने परिवार से अंतिम बार बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें अलग रखा गया है। जेल के कप्तान से जानकारी मिली है कि सजा अब कभी भी पूरी हो सकती है। यह कहते हुए शाहजादी बुरी तरह से रोने लगी। उसने कहा कि यह मेरा आखिरी कॉल है। कृपया मुझे माफ करना मैं आपके लिए कुछ नहीं कर सकी।
  • बेटी के साथ भावुक कर देने वाली बातें हुईं। परिवार उसके बाद से ही सदमे में है। मां-बाप बात करने तक की स्थिति में नहीं है। अपने सामने बच्ची को मरते देखना उनके लिए गहरे आघात की तरह से है। अब उनके दुखी माता-पिता ने भारतीय सरकार और राष्ट्रपति से अपील कर रहे हैं कि किसी भी तरह से बेटी की जान बचाई जाए।

शाहजादी का जीवन संघर्ष

  • शाहजादी का जीवन संघर्षों से भरा हुआ था। बचपन में ही उनका चेहरा जल गया था, जिससे उनको काफी तकलीफ हुई थी। कोरोना महामारी के दौरान वह बांदा के ‘रोटी बैंक’ से जुड़ी हुई थीं।
  • इसी दौरान उन्होंने फेसबुक के माध्यम से आगरा के उजैर नामक एक व्यक्ति से दोस्ती की थी। नवंबर 2021 में उजैर ने शाहजादी को इलाज के लिए दुबई भेजा, जहां उनका संपर्क उसके रिश्तेदारों से हुआ। हालांकि, वहां उनका जीवन बुरी तरह बदल गया।

परिवार की अपील

शाहजादी के पिता शब्बीर खान इस कठिन समय में भारतीय सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि उनकी बेटी निर्दोष है। उसे गलत आरोपों में फंसाया गया है। परिवार अब इस स्थिति से उबरने के लिए किसी आखिरी प्रयास की उम्मीद कर रहा है, जिससे शाहजादी की जान बच सके।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fworld-up-banda-shahzadi-who-lodged-in-abu-dhabi-jail-for-child-murder-case-in-dubai-will-be-hanged-shahzadi-talked-to-her-parents-on-phone-one-last-time-8380337
#अबब #य #मर #आखर #कल.. #दबई #क #जल #म #बद #ह #क #शहजद #कभ #भ #द #ज #सकत #ह #फस
https://www.naidunia.com/world-up-banda-shahzadi-who-lodged-in-abu-dhabi-jail-for-child-murder-case-in-dubai-will-be-hanged-shahzadi-talked-to-her-parents-on-phone-one-last-time-8380337