0

अब AI के क्षेत्र में दुनिया पर राज करेगा अमेरिका, ट्रंप ने किया हस्ताक्षर – India TV Hindi

डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति।

Image Source : AP
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति।

वाशिंगटन: अमेरिका आने वाले दिनों में आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (एआई) के क्षेत्र में दुनिया का सरताज बनने की दिशा में कदम रख दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) में अमेरिका का वैश्विक प्रभुत्व बढ़ाने और बाइडेन प्रशासन की नीतियों को खत्म करके एआई को “वैचारिक पूर्वाग्रह या सामाजिक एजेंडे से मुक्त” बनाने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे अमेरिका समेत पूरी दुनिया में एआई के क्षेत्र में बड़ी क्रांति आने की उम्मीद की जा रही है।

ट्रंप के कार्यकारी आदेश के तहत विभागों और एजेंसियों से बाइडेन के एआई कार्यकारी आदेश के तहत शुरू की गईं सभी नीतियों, निर्देशों, विनियमों, आदेशों और अन्य कार्रवाइयों को संशोधित या रद्द करने का आह्वान किया गया है। राष्ट्रपति ने ओवल ऑफिस में कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। आदेश में कहा गया है, “मानव समृद्धि, आर्थिक प्रतिस्पर्धा और राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका के वैश्विक एआई प्रभुत्व को बनाए रखना और बढ़ाना अमेरिका की नीति है।”

2019 में ट्रंप ने पहली बार एआई पर दिया था कार्यकारी आदेश

ट्रंप प्रशासन ने बाइडेन प्रशासन के एआई कार्यकारी आदेश को रद्द करते हुए दावा किया था कि इससे एआई से जुड़ीं कंपनियों पर अनावश्यक रूप से बोझिल आवश्यकताओं को लागू करके निजी क्षेत्र की नवाचार करने की क्षमता प्रभावित होती है। ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में 2019 में कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर पहली बार कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें अमेरिका की आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अमेरिकी एआई नेतृत्व के सर्वोपरि महत्व को मान्यता दी गई थी।   (भाषा)

यह भी पढ़ें

ट्रूडो ने ट्रंप को दी बड़ी धमकी, कहा-“कनाडा पर टैरिफ लगाया तो अमेरिकियों को चुकानी होगी भारी कीमत”


 

CIA चीफ के रूप में जॉन रैटक्लिफ और रक्षामंत्री के तौर पर पीट हेगसेथ को सीनेट की हरी झंडी, आगे बढ़ाया नाम

 

 

Latest World News



Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Fus%2Fnow-us-will-rule-on-world-in-ai-field-trump-signs-biggest-action-plan-2025-01-24-1107779
#अब #क #कषतर #म #दनय #पर #रज #करग #अमरक #टरप #न #कय #हसतकषर #India #Hindi