0

अमिताभ ने बेटे-बहू के तलाक की खबरों पर दिया रिएक्शन!: बोले- परिवार को लेकर कम ही बोलता हूं, अटकलें सिर्फ अटकलें ही होती हैं

27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पिछले कुछ समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के तलाक की खबरें सुर्खियों में हैं। इसी बीच अमिताभ बच्चन ने अपने हालिया ब्लॉग में एक लंबा नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अटकलें सिर्फ अटकलें ही होती हैं, ये बिना जांचे-परखे झूठ होती हैं। वहीं, अब बिग बी के इस नोट को उनके बेटे और बहू के रिश्ते से जोड़कर देखा जा रहा है।

अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘मैं अपने परिवार के बारे में सार्वजनिक रूप से बहुत कम बात करता हूं, क्योंकि मुझे सीमाओं का सम्मान करना और दूरी बनाए रखना जरूरी लगता है। लेकिन आजकल अफवाहें बिना सत्य जाने ही बनाई जाती हैं। इतना ही नहीं, फिर उसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया जाता है।’

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, ‘अटकलें सिर्फ अटकलें होती हैं, जो बिना पुष्टि के होती हैं। पुष्टि करने का काम वे लोग करते हैं, जो अपने काम और प्रोफेशन को सही साबित करना चाहते हैं। मैं उनके इस प्रोफेशन में होने की इच्छा को चुनौती नहीं दूंगा और उनके समाज की सेवा करने के प्रयास की सराहना करूंगा।’

अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘आप किसी भी जानकारी में प्रश्नचिह्न का उपयोग करके अपने लिए तो एक सुरक्षा की दीवार खड़ी कर लेते हैं। आपका मतलब तो सीधा होता है कि आपका लिखा हुआ एक सवाल है। लेकिन आप मन-मन में यह चाहते हैं कि रीडर्स इसे सच मानें, ताकि आपकी बात को महत्व मिले और वह बार-बार दोहराई जाए।’

अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘आपका कंटेंट सिर्फ उस एक पल के लिए नहीं होता, बल्कि कई पल के लिए होता है। जब कोई उसे पढ़ता है और फिर उस पर टिप्पणी करता है तो इसका मतलब यह है कि उस चीज को आगे बढ़ाया जा रहा है। इससे आपका तो काम खत्म हो जाता है। लेकिन इस चीज का किसी व्यक्ति या परिस्थिति पर क्या असर पड़ेगा, इसका ख्याल नहीं किया जाता है।’

खबरें और भी हैं…

Source link
#अमतभ #न #बटबह #क #तलक #क #खबर #पर #दय #रएकशन #बल #परवर #क #लकर #कम #ह #बलत #ह #अटकल #सरफ #अटकल #ह #हत #ह
2024-11-21 13:54:01
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Famitabh-reacted-to-the-news-of-his-son-and-daughter-in-laws-divorce-133996271.html