0

अमित दीवान सुसाइड केस में धरना-प्रदर्शन आज: भाजपा नेता के बेटों समेत 7 आरोपी फरार: ब्राह्मण समाज और परिजन देंगे धरना – narmadapuram (hoshangabad) News

अमित दीवान के सुसाइड केस में 18 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अभी तक फरार सात आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इन आरोपियों में भाजपा नेता प्रकाश शिवहरे के पुत्र विकास शिवहरे और आकाश भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों पर इनाम भी घोषित किया है, लेकिन अ

.

इस मामले में सर्व समाज ने अनुविभागीय अधिकारी को पत्र देकर आंदोलन की सूचना दी है और अनुमति मांगी है। आज गुरुवार को मीनाक्षी चौराहा पर आंदोलन किया जाएगा। समाज के देवनारायण दीवान, आशीष दीवान, अजय दीवान, अक्षय खंडेलवाल, प्रशांत पुरी गोस्वामी ने बताया कि 18 दिन बीतने के बाद भी आरोपी पुलिस और प्रशासन की पकड़ से दूर हैं, जिससे सभी समाज वर्गों में आक्रोश बढ़ रहा है।

सामजिक संगठनों ने बताया कि पुलिस दबाव में कार्रवाई नहीं कर पा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर सुबह 11 बजे पीड़ित परिजन और ब्राह्मण समाज संगठन धरना देगा।

दो दिन पहले एक आरोपी सौरभ को जेल भेजा

आरोपी सौरभ शर्मा को जेल भेज दिया है।

एक आरोपी गिरफ्तार, 7 फरार

इस मामले में कुल आठ आरोपी हैं, जिनमें से सौरभ शर्मा को पुलिस ने सोमवार रात को फोरलेन से गिरफ्तार किया था और मंगलवार को जेल भेज दिया गया था। बाकी सात आरोपी अभी भी फरार हैं।

#अमत #दवन #ससइड #कस #म #धरनपरदरशन #आज #भजप #नत #क #बट #समत #आरप #फरर #बरहमण #समज #और #परजन #दग #धरन #narmadapuram #hoshangabad #News
#अमत #दवन #ससइड #कस #म #धरनपरदरशन #आज #भजप #नत #क #बट #समत #आरप #फरर #बरहमण #समज #और #परजन #दग #धरन #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link