पाकिस्तान की यात्रा पर रवाना होने से पहले यात्री जयकारे लगाते हुए
देशभर से 72 यात्री आज पाकिस्तान स्थित कटासराज के दर्शनों के लिए रवाना हुए। यह यात्री अमृतसर के श्री दुर्गियाना तीर्थ पर इकठ्ठा हुए, जहां से वह वाघा के जरिए पाकिस्तान पहुंचेंगे। यह जत्था अलग-अलग स्थानों के दर्शनों के बाद 25 दिसंबर को भारत वापस लौटेगा।
.
इस जत्थे में जाने के लिए देशभर के अलग-अलग राज्यों से पहुंचे श्रद्धालु दुर्गियाना तीर्थ पर इकट्ठे हुए, जहां प्रधान लक्ष्मीकांता चावला के नेतृत्व में पाकिस्तान की यात्रा के लिए रवाना किया गया।
इस दौरान दुर्गियाना तीर्थ कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री लक्ष्मी कांता चावला ने कहा कि टाटा नगर से शिव परिवार ग्रुप आज कटासराज की यात्रा के लिए पाकिस्तान रवाना हो रहा है। 72 हिंदू श्रद्धालु जो भारत के अलग-अलग राज्यों से आए हैं, वे पाकिस्तान स्थित अपने गुरुधामों के दर्शनों के लिए जा रहे हैं।
बता दें कि, 116 लोगों ने पाकिस्तान की यात्रा के लिए वीजा अप्लाई किया था, लेकिन 82 लोगों को ही वीजा मिला सका। 10 यात्री अपने व्यक्तिगत कारणों से यात्रा पर नहीं जा रहे हैं। दूसरा जत्था शिवरात्रि पर पाकिस्तान के लिए रवाना होगा।
पाकिस्तान की यात्रा पर रवाना होते यात्री
पिछले साल मिला था 55 यात्रियों को वीजा
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक हिंदू तीर्थयात्रियों को वीजा मिलने चाहिए, ताकि वे अपने गुरुओं के तीर्थों के दर्शन कर सकें। 25 दिसंबर को यह जत्था अपने गुरुओं के दर्शन के बाद अटारी-वाघा सीमा के रास्ते भारत पहुंचेगा। टाटा नगर से आए विजय कुमार ने बताया कि पिछली बार 55 लोगों को वीजा मिला था, लेकिन इस बार संख्या बढ़ गई है।
उन्होंने बताया कि, हर साल ज्यादा से ज्यादा लोगों की इंक्वायरी उनके पास पाकिस्तान स्थित तीर्थ पर जाने के लिए आती है। कोशिश रहती है कि सबको वीजा मिल सके। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के चकवाल में श्री कटासराज के दर्शनों के अलावा राधा कृष्ण मंदिर, श्री वाल्मीकि जी के मंदिर ओर अमृत कुंड के दर्शन ओर स्नान भी किया जाएगा।
यात्रा पर रवाना होने से पहले जयकारे लगाते यात्री
34 लोगों को नहीं मिला वीजा
श्री कटासराज के दर्शनों के लिए 34 लोगों को वीजा नहीं मिल पाया और इसकी जानकारी भी उन्हें टाटानगर से अमृतसर के श्री दुर्गियाना तीर्थ आने पर मिली। उन्होंने मांग की कि सभी लोगों को वीजा दिया जाए, वहीं जिन्हें नहीं दिया जाता उन्हें समय से जानकारी दी जाए।
Source link
#अमतसर #स #पकसतन #क #लए #यतर #रवन #दशभर #क #म #स #क #ह #मल #वज #करग #कटसरज #क #दरशन #Amritsar #News
https://www.bhaskar.com/local/punjab/amritsar/news/amritsar-72-passengers-leave-pakistan-134147118.html