0

अमोला थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर हंगामा: 2 घंटे हाईवे पर चक्काजाम; विधायक की समझाइश के बाद हटे फिर धरने पर बैठे ग्रामीण – Shivpuri News

शिवपुरी जिले अमोला थाना प्रभारी को हटाए जाने की मांग को लेकर सिरसौद पंचायत सरपंच अतर सिंह लोधी सहित ग्रामीणों ने सिरसौद-चन्देरी मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीण अमोला थाना प्रभारी की किसान के खिलाफ झूठी कार्रवाई से खफा थे। साथ ही सरपंच ने थाना प्र

.

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे करैरा एसडीओपी शिव नारायण मुकाती और करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने सरपंच अतर सिंह लोधी सहित ग्रामीणों को समझाइश दी लेकिन ग्रामीण जाम से हटने को राजी नहीं हुए। बाद में पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने सरपंच अतर सिंह से फोन पर चर्चा की। तब कही जाकर हाईवे पर बैठी भीड़ हटने को राजी हुए। इस दौरान करीब 2 घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा। हालांकि जाम हटने के बाद सरपंच ने थाना प्रभारी को हटाए जाने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया हैं।

अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे।

अवैध शराब के खिलाफ अमोला पुलिस ने की थी कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक अमोला पुलिस ने सिरसौद गांव में एक खेत पर दबिश देकर कच्ची शराब पकड़ी थी और खेत पर सो रहे मनीराम लोधी को उठा लिया था। साथ ही पुलिस ने मनीराम लोधी के नए ट्रैक्टर और ट्रॉली को जब्त कर बरामद शराब और सामग्री को ट्रॉली में भरकर थाने ले आये थे। पुलिस ने मनीराम के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था।

खेत पर सोते किसान पर गलत कार्रवाई का आरोप

सिरसौद पंचायत के सरपंच अतर सिंह लोधी का कहना हैं कि पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शराब और सामग्री जब्त की थी। लेकिन उन्हें आरोपी नहीं मिला था। इसके बाद पुलिस ने पड़ोस के खेत पर अपनी मूंगफली की फसल की रखवाली के लिए सो रहे मनीराम लोधी को पकड़ लिया।

अमोला थाना प्रभारी राज सिंह चाहर ने मनीराम पर आबकारी एक्ट के तहत का मामला दर्ज कर दिया। जबकि पूरा गांव जानता हैं कि मनीराम पेशे से किसान हैं और हाल ही में उसने नया ट्रैक्टर खेती किसानी के लिए खरीदा था। जिस पर झूठा मामला दर्ज किया गया है।

ग्रामीणों के प्रदर्शन के कारण हाईवे पर जाम लगा रहा।

ग्रामीणों के प्रदर्शन के कारण हाईवे पर जाम लगा रहा।

थाना प्रभारी पर बदसुलूकी का आरोप

सरपंच अतर सिंह ने अमोला थाना प्रभारी राज सिंह चाहर पर आरोप लगाते हुए बताया कि रात में मनीराम लोधी के परिजनों ने झूठी एफआईआर किए जाने की सूचना दी थी। वह परिजनों को लेकर रात 12 बजे अमोला थाने पहुंचे थे। यहां थाना प्रभारी राज सिंह चाहर ने उनके साथ बदसुलूकी करते हुए उन्हें थाने से भगा दिया।

थाना प्रभारी के हटने तक धरने पर बैठे सरपंच

विधायक प्रीतम लोधी से फोन पर हुई बात के बाद सरपंच अतर सिंह लोधी सहित ग्रामीण जाम से भले ही हट गए थे, लेकिन सरपंच ने रामा राजा मंदिर के पास टेंट लगाकर धरना शुरू कर दिया हैं। सरपंच की मांग है कि जब तक अमोला थाना प्रभारी को नहीं बदला जाता तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे ग्रामीण।

ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे ग्रामीण।

इस मामले में करैरा एसडीओपी शिवनारायण मुकाती का कहना हैं कि अवैध शराब के विक्रय की सूचना पर से अमोला पुलिस ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया था। मौके पर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई थी। मौके पर जो आरोपी सोता मिला पुलिस ने उसी के खिलाफ कार्रवाई की। सरपंच उसे बचाने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

Source link
#अमल #थन #परभर #क #हटन #क #मग #क #लकर #हगम #घट #हईव #पर #चककजम #वधयक #क #समझइश #क #बद #हट #फर #धरन #पर #बठ #गरमण #Shivpuri #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/shivpuri/news/uproar-over-the-demand-to-remove-amola-police-station-in-charge-133886210.html