0

अर्जुन कपूर बोले- जान्हवी बुरे वक्त में मेरे साथ रही: खुशी की भी तारीफ की; जान्हवी बोलीं- हमने भैया का स्ट्रगल देखा है

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अर्जुन कपूर ने हालिया इंटरव्यू में बहन जान्हवी और खुशी कपूर के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात की है। उन्होंने बताया है कि जान्हवी उनके बुरे वक्त में भी साथ खड़ी थीं।

अर्जुन ने यह भी बताया कि ऐसे भी दिन आए हैं, जब दोनों बहनों ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें सबसे मुश्किल वक्त से बाहर निकाला है।

गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में अर्जुन ने कहा- वे दोनों वास्तव में मेरे पीछे खड़ी रही हैं। मुझे पता है कि ऐसा लगता है कि जैसे मैं भाई हूं, जो उनकी सभी चीजों का देखभाल कर रहा हूं। लेकिन यह हमेशा ऐसा नहीं होता है। ऐसे पल आते हैं जब आप भी सेफ फील नहीं करते हैं। जान्हवी ने मेरा कमजोर पक्ष देखा है।

अर्जुन बोले- मैं दोनों बहनों से बहुत प्यार करता हूं

अर्जुन ने आगे कहा- मेरी जिंदगी में जान्हवी और खुशी का होना मेरे लिए बेहतर है। मैं उन्हें प्यार करता हूं। मैं उनकी परवाह करता हूं। मुझे बहुत खुशी है कि वो अच्छा कर रही हैं। मुझे यह कहते हुए भी अच्छा लगा रहा है कि दोनों बहुत अच्छी तरह से पले-बढ़े बच्चे हैं।

जान्हवी ने भी की भाई की तारीफ

इस मौके पर जान्हवी कपूर का वॉयस नोट सुनाया गया। वॉयस नोट में उन्होंने भाई अर्जुन के बारे में कहा- हमने इन्हें पिछले 2 सालों से इंतजार करते हुए देखा है।

जान्हवी ने यह भी शेयर किया है कि अर्जुन के लिए यह सफर आसान नहीं रहा है। लेकिन वो बहादुरी से आगे बढ़ें। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें अर्जुन और उनकी जर्नी पर गर्व है।

अर्जुन कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें हाल ही में फिल्म सिंघम अगेन में देखा गया है। फिल्म में उनके विलेन के रोल को लोगों ने बहुत सराहा है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा परफॉर्म किया है।

मल्टीस्टारर इस फिल्म में अर्जुन के अलावा अक्षय कुमार, अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह जैसे कलाकार भी दिखाई दिए।

Source link
#अरजन #कपर #बल #जनहव #बर #वकत #म #मर #सथ #रह #खश #क #भ #तरफ #क #जनहव #बल #हमन #भय #क #सटरगल #दख #ह
2024-11-29 02:58:17
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Farjun-kapoor-said-janhvi-was-with-me-in-bad-times-134037263.html