केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर हैं। सिंधिया के जिले में प्रवेश करके ही जगह-जगह कार्यकर्ताओं में वर्षा का स्वागत किया। कोतवाली थाने के सामने कार्यकर्ताओं ने जेसीबी से फूल बरसाए।
.
सिंधिया कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच चुके हैं, जहां पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं।
यह रहेगा कार्यक्रम
एक दिन पहले तक सिंधिया का सबसे पहले उनके जनसंपर्क कार्यालय पर जाने का कार्यक्रम था, लेकिन आज ही सुबह के समय जनसंपर्क कार्यालय पर जाना कैंसिल कर दिया गया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहां पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक व पत्रकार वार्ता आयोजित होगी। इस दौरान लगभग डेढ़ घंटे तक सिंधिया कलेक्ट्रेट कार्यालय में रखेंगे।
1 बजे कलेक्ट्रेट से चलकर 1:15 पर नेहरू महाविद्यालय स्थित विवेकानंद उद्यान पार्क पहुंचेंगे, जहां पर 1 घंटे रूकेंगे 2:15 से यहां से चलकर पछाड़ी खेड़ा स्थित तुलसी सरोवर पार्क पहुंचेंगे, जहां पर 2:30 बजे से जननी संगिनी संरक्षक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद 1 घंटे तक उसे कार्यक्रम मौजूद रहेंगे। 3:45 पर एचडीएफसी चौराहा पहुंचेंगे, वहां से 1 घंटे बाद 4:45 बजे गुना के लिए रवाना होंगे।
#अशकनगर #पहच #कदरय #मतर #सधय #करयकरतओ #न #जगहजगह #कय #सवगत #कतवल #क #समन #जसब #स #बरसए #फल #Ashoknagar #News
#अशकनगर #पहच #कदरय #मतर #सधय #करयकरतओ #न #जगहजगह #कय #सवगत #कतवल #क #समन #जसब #स #बरसए #फल #Ashoknagar #News
Source link