0

अशोकनगर पुलिस ने 5 वर्षीय बच्चे को मां से मिलाया: डीजे के पीछे जाते हुए रास्ता भटका था; 1 घंटे में परिजनों के सुपुर्द किया – Ashoknagar News

अशोकनगर में एक 5 वर्षीय बच्चे को पुलिस ने उसकी मां से मिलाया। बच्चा परिजनों के साथ देहात थाना क्षेत्र में रिश्तेदारी में आया हुआ था। डीजे की आवाज के पीछे जाते हुए वो रास्ता भटक गया।

.

राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल को शाम को बच्चे के भटकने की सूचना मिली। तुरंत देहात थाना क्षेत्र में तैनात डायल हंड्रेड वाहन को मौके पर भेजा गया। प्रधान आरक्षक सूर्य प्रकाश तिवारी और पायलट अरुण शर्मा ने बच्चे को संरक्षण में लिया और आसपास के क्षेत्र में परिजनों की तलाश शुरू की।

पुलिस ने बच्चे को मां के सुपुर्द किया जब परिजनों का पता नहीं चला, तो बच्चे को थाने लाया गया। कुछ देर बाद बच्चे की मां उसे ढूंढते हुए थाने पहुंची। बच्चे के पहचान करने के बाद पुलिस ने उसे मां के सुपुर्द कर दिया।

#अशकनगर #पलस #न #वरषय #बचच #क #म #स #मलय #डज #क #पछ #जत #हए #रसत #भटक #थ1 #घट #म #परजन #क #सपरद #कय #Ashoknagar #News
#अशकनगर #पलस #न #वरषय #बचच #क #म #स #मलय #डज #क #पछ #जत #हए #रसत #भटक #थ1 #घट #म #परजन #क #सपरद #कय #Ashoknagar #News

Source link