0

अश्लील कमेंट- यूट्यूबर आशीष चंचलानी भी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट: केस रद्द करने की मांग की, आज होगी सुनवाई

29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में शामिल यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। उन्होंने अपने खिलाफ असम और महाराष्ट्र में दर्ज मुकदमों को रद्द करने के लिए याचिका दायर की है। इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

याचिका में कहा गया है असम में उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे को रद्द किया जाए। साथ ही इस प्राथमिकी को मुंबई पुलिस को ट्रांसफर किया जाए। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की पीठ मामले की सुनवाई करेगी।

12 फरवरी को गुवाहाटी हाई कोर्ट ने आशीष चंचलानी को अग्रिम जमानत देते हुए दस दिन के अंदर जांच अधिकारियों के समक्ष पेश होने का आदेश दिया था।

जानें क्या है पूरा मामला?

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का शो है, जिस पर विवाद हो रहा है। यह एपिसोड 8 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। इस शो में बोल्ड कॉमेडी कंटेंट होता है। इस शो के दुनियाभर में 73 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इस शो में पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर ऐसी बातें कही गईं, जिनका जिक्र दैनिक भास्कर यहां नहीं कर सकता है।

समय रैना के इस शो के हर एपिसोड को यूट्यूब पर औसतन 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलते हैं। समय को छोड़कर इस शो के हर एपिसोड में जज बदलते रहते हैं। हर एपिसोड में नए कंटेस्टेंट को परफॉर्म करने का मौका मिलता है। कंटेस्टेंट को अपना टैलेंट दिखाने के लिए 90 सेकेंड दिया जाता है।

10 फरवरी को असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने भी इस मामले को लेकर राज्य में FIR की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि गुवाहाटी पुलिस ने कुछ यूट्यूबर्स और सोशल इन्फ्लुएंसर- आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा, रणवीर अलाहबादिया, समय रैना और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।

12 फरवरी को यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया और समय रैना के खिलाफ मुंबई में दो दिन में दूसरी FIR दर्ज की गई थी। यह कार्रवाई महाराष्ट्र पुलिस की साइबर ब्रांच ने की। रणवीर और समय के अलावा इस शो के उन 30 गेस्ट के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है, जिन्होंने पहले एपिसोड से अब तक के शो में हिस्सा लिया था।

वहीं, ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो पर बैन के लिए गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था। एसोसिएशन ने कहा कि इस तरह के शो देश के युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं।

रणवीर अलाहबादिया को कोर्ट से मिल चुकी है राहत

इससे पहले सोमवार को अश्लील कमेंट मामले में रणवीर अलाहबादिया की अपील पर सुनवाई की। अदालत ने अलाहबादिया को गिरफ्तारी से राहत दे दी, लेकिन उन्हें जमकर फटकार भी लगाई। अदालत ने कहा था कि आपके कमेंट की भाषा विकृत और दिमाग गंदा है। इससे अभिभावक ही नहीं, बेटियां और बहनें भी शर्मसार हुईं। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

Source link
#अशलल #कमट #यटयबर #आशष #चचलन #भ #पहच #सपरम #करट #कस #रदद #करन #क #मग #क #आज #हग #सनवई
2025-02-21 06:10:31
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fashish-chanchlani-indias-got-latent-case-supreme-court-samay-raina-134513951.html