बड़वानी के जिला अस्पताल के बाहर मानसिक विक्षिप्त युवक का शव मिला। अस्पताल कर्मियों ने शव उठाने से इन्कार किया, जिससे शव दो-ढाई घंटे तक पड़ा रहा। प्रशासन और अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। यह घटना मानवीय दृष्टिकोण से शर्मनाक रही।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Tue, 05 Nov 2024 11:06:39 PM (IST)
Updated Date: Tue, 05 Nov 2024 11:06:39 PM (IST)
HighLights
- बड़वानी जिला अस्पताल के बाहर पड़ा रहा शव
- अस्पताल कर्मियों ने शव उठाने से इन्कार किया
- अधिकारियों के हस्तक्षेप से हेतु पोस्टमार्टम भेजा
नईदुनिया प्रतिनिधि, बड़वानी : शहर के मध्य पुराने कलेक्ट्रेट के पास स्थित जिला अस्पताल के मुख्य गेट के बाहर चाय के ठेले के पीछे मंगलवार को सुबह एक युवक का शव पाया गया। अस्पताल चौकी पुलिस ने अस्पताल कर्मियों ने शव उठाने को कहा, लेकिन शव गेट से बाहर होने से अस्पताल कर्मियों ने इन्कार कर दिया। शव नहीं उठाने के मामले में मानवता को शर्मसार करने के बाद आखिर अधिकारियों की मौजूदगी में दोपहर एक बजे बाद शव उठाकर पोस्टमार्टम कक्ष में भेजा गया।
पुलिस के अनुसार, शव की शिनाख्त ग्राम सजवानी के निवासी घिसिया मेकवाल के रुप में हुई है। शाम के समय मृतक के स्वजन पहुंचे। बताया कि मृतक मानसिक रुप से विक्षिप्त होकर इधर-उधर भटकता रहता था।
प्रत्यक्षदर्शी मनोज शिंदे ने कहा कि सुबह से शव दिखाई दिया। 10 बजे से अस्पताल चौकी पुलिस के माध्यम से अस्पताल कर्मियों को शव उठाने को कहा, लेकिन उन्होंने इन्कार कर दिया। आखिर अस्पताल के अधिकारियों को फोन करने पर वे मौके पर पहुंचे और फिर शव उठाकर पोस्टमार्टम कक्ष में रखवाया गया।
इस दौरान चौकी पुलिस भी शव उठाने के इंतजार में दो-ढाई घंटे खड़ी रही। सूचना पर सीएमएचओ डा. सुरेखा जमरे और सिविल सर्जन डा. अनिता सिंगारे मौके पर पहुंचीं। नपा के कर्मचारियों ने शव को उठाकर स्ट्रेक्चर पर रखा। अस्पताल के कर्मचारियों ने शव को पोस्टमार्टम रूम पहुंचाया।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbarwani-dead-body-remained-lying-at-hospital-gate-for-3-hours-in-barwani-8358157
#असपतल #क #गट #पर #घट #पड़ #रह #शव #CMHO #पहच #तब #उठकर #पसटमरटम #क #लए #भजवय