दिवाली के दिन गुरुवार को आईपीएल 2025 के लिए टीमों ने अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी। इसमें मध्य प्रदेश के दो खिलाड़ी ही रिटेन हुए, लेकिन दोनों ने इतिहास रचा। इंदौर के रजत पाटीदार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने 11 करोड़ में अपने
.
वहीं, पिछले साल पंजाब किंग्स के लिए धुआंधार पारी खेलकर कई मैच जिताने वाले भोपाल के शशांक सिंह को टीम में बनाए रखा। उन्हें 5.5 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया। शशांक इस सीजन में रिटेन वाले सबसे महंगे अनकैप्ड (जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच न खेला हो) खिलाड़ी हैं। उनके बाद यश दयाल दूसरे सबसे महंगे (5 करोड़) अनकैप्ड प्लेयर हैं। आईपीएल 2025 के लिए ऑक्शन 19 नवंबर काे होना है।
अब मप्र के इन बड़े सितारों पर नजर : आवेश खान, वैंकटेश अय्यर, कुमार कार्तिकेय, कुलदीप सेन, आशुतोष शर्मा, अर्शद खान पिछले आईपीएल में खेलते आ रहे हैं। ये भी कमाई का रिकॉर्ड बना सकते हैं। कुछ नए चेहरे भी शामिल होंगे।
#आईपएल2025 #रजत #रटन #हन #वल #मपर #क #सबस #महग #खलड #भपल #क #शशक #सबस #महग #अनकपड #Bhopal #News
#आईपएल2025 #रजत #रटन #हन #वल #मपर #क #सबस #महग #खलड #भपल #क #शशक #सबस #महग #अनकपड #Bhopal #News
Source link