भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया उसकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी, जिसमें टीम इंडिया को तीनों ही मुकाबलों में लगभग एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। मुंबई में खेले गए इस टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम को तीसरे दिन के खेल में चौथी पारी में 147 रनों का टारगेट मिला था जिसमें पूरी टीम सिर्फ 121 रनों के स्कोर पर सिमट गई और 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में टीम इंडिया ने जहां कई शर्मनाक रिकॉर्ड बनाए तो वहीं तेज गेंदबाज आकाश दीप ने गेंद से नहीं बल्ले से एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया जो इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में कोई भी खिलाड़ी बनाने में कामयाब नहीं हो सका था।
गोल्डन और डायमंड डक एक ही मैच में आकाश बनाने वाले पहले खिलाड़ी
आकाश दीप अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने गोल्डन डक और डायमंड डक एक ही मैच में बना दिया। इस मुकाबले में भारतीय टीम की पहली पारी के दौरान आकाश दीप जब बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे थे तो वह बिना कोई गेंद खेले रन आउट हो गए। वहीं दूसरी पारी में उन्हें एक गेंद खेलने का मौका तो मिला लेकिन वह इसपर बोल्ड हो गए। इस तरह से जहां पर वह पहली पारी में डायमंड डक तो वहीं दूसरी पारी में गोल्डन डक पर आउट हुए। बता दें जब कोई बल्लेबाज बिना कोई गेंद खेले किसी आउट होकर पवेलियन लौटता है तो उसे डायमंड कहा जाता है, तो वहीं जब कोई बल्लेबाज अपनी पारी की पहली ही गेंद पर आउट होता है तो उसे गोल्डन डक के तौर पर पहचाना जाता है। इस तरह से आकाश दीप एक ही मैच में ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
गेंदबाजी में आकाश दीप नहीं दिखा पाए कोई कमाल
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आकाश दीप को 2 मुकाबलों में खेलने का मौका मिला लेकिन वह गेंदबाजी में कोई खास कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो सके। आकाश चार पारियों में गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 2 विकेट लेने में कामयाब हो सके, जिसमें उनकी गेंदबाजी का औसत 36.50 का रहा। आकाश टीम इंडिया के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे का भी हिस्सा हैं जिसमें उनका ये फॉर्म जरूर कप्तान रोहित शर्मा के लिए थोड़ा चिंता का कारण बन सकता है।
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा पहला टेस्ट खेलेंगे या नहीं, खुद बताया क्यों अभी कुछ तय नहीं
टीम इंडिया की हार से इन तीन टीमों को हुआ WTC में फायदा, फाइनल में पहुंचने की बढ़ गईं उम्मीदें
Latest Cricket News
Source link
#आकश #दप #न #बललबज #म #बन #दय #वरलड #रकरड #बन #गए #इस #ममल #म #पहल #खलड #India #Hindi
[source_link