सैकड़ों की संख्या में ज्ञापन देने पहुंचे मुस्लिम समाजजन।
आगर मालवा जिला मुख्यालय पर मुस्लिम समाजजनों ने मोहम्मद पैगम्बर और कुरान पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार दोपहर में राष्ट्रपति के नाम कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर मिलिंद ढोके को ज्ञापन दिया।
.
ज्ञापन में बताया गया कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के यतिसिंह, नरसिंह, हानंद सरस्वती और उनके साथियों ने 29 सितंबर को एक कार्यक्रम में पैगम्बर मोहम्मद और कुरान के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिससे समस्त मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
ज्ञापन के माध्यम से मुस्लिम समाजजनों ने दोषियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान शहर काजी वसी उद्दीन, पार्षद शमीउल्ला कुरैशी सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।
#आगरमलव #म #पगबर #महममद #और #करन #पर #टपपण #क #वरध #मसलम #समज #न #क #रषटरपत #क #नम #कलकटरट #म #जञपन #दकर #कररवई #क #मग #Agar #Malwa #News
#आगरमलव #म #पगबर #महममद #और #करन #पर #टपपण #क #वरध #मसलम #समज #न #क #रषटरपत #क #नम #कलकटरट #म #जञपन #दकर #कररवई #क #मग #Agar #Malwa #News
Source link