0

आठवीं तक के स्कूल और आंगनवाड़ी में कल छुट्टी: शिक्षकों को आना होगा, कड़ाके की ठंड के कारण शाजापुर कलेक्टर का आदेश – shajapur (MP) News

शाजापुर कलेक्टर ने कड़ाके की ठंड और शीतलहर के कारण 17 जनवरी को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए छुट्टी घोषित की है। साथ ही जिले की 1054 आंगनवाड़ी केंद्रों में 0 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए भी अवकाश रहेग

.

जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे ने बताया कि यह छुट्टी केवल छात्रों के लिए है। सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं को नियमित रूप से स्कूल आना होगा। स्कूल सामान्य समय पर खुलेंगे। यह आदेश गुरुवार रात 9:30 बजे जारी किया गया। प्रशासन का यह कदम बच्चों को कड़ाके की ठंड से बचाने और उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। साथ ही यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित न हों।

#आठव #तक #क #सकल #और #आगनवड #म #कल #छटट #शकषक #क #आन #हग #कडक #क #ठड #क #करण #शजपर #कलकटर #क #आदश #shajapur #News
#आठव #तक #क #सकल #और #आगनवड #म #कल #छटट #शकषक #क #आन #हग #कडक #क #ठड #क #करण #शजपर #कलकटर #क #आदश #shajapur #News

Source link