0

आधी रात 7 पुलिस अधिकारियों के तबादले: ​​​​​​​सागर, रीवा और ग्वालियर के ईओडब्ल्यू एसपी बदले – Bhopal News

राज्य शासन ने सागर, रीवा और ग्वालियर के ईओडब्ल्यू एसपी के तबादले किए हैं। राज्य पुलिस सेवा के सात अधिकारियों के तबादले गुरुवार रात 12 बजे किए गए हैं।

.

एसपी, पीटीएस (सागर) दिनेश कुमार कौशल को जोनल पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, रीवा भेजा गया है। एसपी, साइबर (इंदौर) जितेंद्र सिंह को एसपी, एटीएस (इंदौर) बनाया गया। एसपी, विपुस्था, लोकायुक्त संगठन (रीवा) गोपाल सिंह धाकड़ को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुरैना), जबकि मौजूदा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुरैना) अरविंद सिंह ठाकुर को एसपी, ईओडब्लू (रीवा) की जिम्मेदारी दी गई है।

एसपी, ईओडब्लू (ग्वालियर) बिट्‌टू सहगल को उप सेनानी, 13वीं वाहिनी विसबल, ग्वालियर, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय (भोपाल) दिलीप सिंह तोमर को एसपी, ईओडब्लू (ग्वालियर), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑपरेशन (बालाघाट) देवेंद्र कुमार यादव को एसपी ईओडब्लू (सागर) बनाया गया है।।

#आध #रत #पलस #अधकरय #क #तबदल #सगर #रव #और #गवलयर #क #ईओडबलय #एसप #बदल #Bhopal #News
#आध #रत #पलस #अधकरय #क #तबदल #सगर #रव #और #गवलयर #क #ईओडबलय #एसप #बदल #Bhopal #News

Source link