0

इंडिया विमेंस ने वेस्टइंडीज को 218 रन का टारगेट दिया: अपना हाईएस्ट टी-20 स्कोर बनाया, ऋचा ने फास्टेस्ट फिफ्टी लगाई; मंधाना शतक चूकीं

नवी मुंबई7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऋचा घोष टी-20 में सबसे कम गेंदों पर फिफ्टी लगाने वालीं भारतीय प्लेयर बनीं।

इंडिया विमेंस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 में 4 विकेट पर 217 रन बना दिए। यह टी-20 में टीम का हाईएस्ट स्कोर है। ऋचा घोष ने महज 18 बॉल पर फिफ्टी लगाई, टी-20 में यह सबसे तेज फिफ्टी के रिकॉर्ड की बराबरी है। भारत की कप्तान स्मृति मंधाना ने 77 रन बनाए।

वेस्टइंडीज से एफी फ्लेचर, आलियाह एलिने, डिएंड्रा डॉटिन और शिनेले हेनरी ने 1-1 विकेट लिया। 3 टी-20 की सीरीज 1-1 से बराबर है। भारत ने पहला और वेस्टइंडीज ने दूसरा मैच जीता था।

उमा छेत्री खाता भी नहीं खोल सकीं नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में गुरुवार को वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। भारत ने पहले ही ओवर में उमा छेत्री का विकेट गंवा दिया। वह खाता भी नहीं खोल सकीं। यहां मंधाना ने जेमिमा रोड्रिग्ज के साथ पारी संभाली। दोनों के बीच 99 रन की पार्टनरशिप हुई।

जेमिमा रोड्रिग्ज और स्मृति मंधाना ने 99 रन की पार्टनरशिप की।

जेमिमा रोड्रिग्ज और स्मृति मंधाना ने 99 रन की पार्टनरशिप की।

मंधाना की लगातार तीसरी फिफ्टी जेमिमा 39 रन बनाकर आउट हुईं। उनके बाद राघवी बिष्ट ने मंधाना के साथ 44 रन की साझेदारी की। मंधाना 47 बॉल पर 77 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने 13 चौके और 1 छक्का लगाया। यह उनकी सीरीज में लगातार तीसरी फिफ्टी रहीं, उन्होंने पहले और दूसरे टी-20 में भी फिफ्टी लगाई थीं।

मंधाना ने अपना विकेट 15वें ओवर में ही गंवा दिया, अगर वह 20वें ओवर तक टिकतीं तो अपनी सेंचुरी भी पूरी कर लेतीं। उन्हें डॉटिन ने मिड-ऑफ पर शिनेले हेनरी के हाथों कैच कराया।

स्मृति मंधाना ने 77 रन की पारी खेली, उन्होंने लगातार तीसरे टी-20 में फिफ्टी लगाई।

स्मृति मंधाना ने 77 रन की पारी खेली, उन्होंने लगातार तीसरे टी-20 में फिफ्टी लगाई।

ऋचा ने सबसे तेज फिफ्टी लगाई मंधाना के बाद विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष बैटिंग करने उतरीं। उन्होंने 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से महज 21 बॉल पर 54 रन की पारी खेल दी। ऋचा ने 18 गेंद पर फिफ्टी लगाई, जो टी-20 इतिहास में सबसे कम गेंदों पर फिफ्टी का रिकॉर्ड है।

ऋचा से पहले न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन और ऑस्ट्रेलिया की फीब लीचफिल्ड भी 18-18 गेंद पर अर्धशतक लगा चुकी हैं। वेस्टइंडीज से एफी फ्लेचर, आलियाह एलिने, डिएंड्रा डॉटिन और शिनेले हेनरी ने 1-1 विकेट लिया।

ऋचा घोष ने महज 18 गेंद पर फिफ्टी लगाई।

ऋचा घोष ने महज 18 गेंद पर फिफ्टी लगाई।

भारत ने अपना हाईएस्ट स्कोर बनाया राघवी बिष्ट 31 रन बनाकर नॉटआउट रहीं। उनके सामने सजीवन साजना ने आखिरी बॉल पर चौका लगाया और भारत का स्कोर 217 रन तक पहुंचा दिया। यह टी-20 में टीम का सबसे बड़ा स्कोर है, इससे पहले टीम ने इसी साल एशिया कप में यूएई के खिलाफ 5 विकेट पर 201 रन बनाए थे।

भारत ने सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 195 रन बनाए थे, जो टीम का चौथा हाईएस्ट स्कोर है। विमेंस टी-20 में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड अर्जेंटीना के नाम है, टीम ने 2023 में चीली के खिलाफ 427 रन बनाए थे। टॉप-8 टीमों में इंग्लैंड विमेंस टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2018 में 250 रन का रिकॉर्ड बना चुकी है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#इडय #वमस #न #वसटइडज #क #रन #क #टरगट #दय #अपन #हईएसट #ट20 #सकर #बनय #ऋच #न #फसटसट #फफट #लगई #मधन #शतक #चक
[source_link