बड़वानी जिले के पलसूद क्षेत्र के ग्राम मटली में आयोजित होने वाले इंदल धाम उत्सव की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सोमवार को बैठक आयोजित हुई। ग्राम मटली में आगामी इंदल धाम उत्सव 23 से 25 दिसंबर तक आयोजित होगा।
.
व्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम ने दिए निर्देश
एसडीएम ने इंदल धाम उत्सव के दौरान सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उत्सव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग को विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश दिए।
वहीं सीएमओ को आयोजन स्थल और ग्राम में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने आयोजन में ग्रामवासियों की भागीदारी और सहयोग पर जोर दिया। पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और आपातकालीन सेवाओं के प्रावधान के संबंध में भी चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता राजपुर एसडीएम ने की। इस दौरान राजपुर एसडीओपी, तहसीलदार, पलसूद थाना प्रभारी, पलसूद नप सीएमओ, मंडल अध्यक्ष रामेश्वर रावत, प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष योगेश शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी तथा ग्राम के प्रमुख नागरिक और पटेल उपस्थित रहे।
#इदल #धम #उतसव #क #लकर #तयरय #शर #एसडएम #न #पलस #और #सएमओ #क #वयवसथ #बनन #दए #नरदश #Barwani #News
#इदल #धम #उतसव #क #लकर #तयरय #शर #एसडएम #न #पलस #और #सएमओ #क #वयवसथ #बनन #दए #नरदश #Barwani #News
Source link