0

इंदौर एयरपोर्ट पर रविवार से लागू होगा विंटर सीजन, आधा दर्जन उड़ानों का समय बदलेगा

इंदौर को 27 अक्‍टूबर से चार उड़ानों की सौगात मिलने जा रही है। हालांकि अब वाराणसी और सूरत से हवाई संपर्क टूटेगा। अभी जो उड़ान संचालित हो रही थी वह रात्रि में संचालित होती थी। रात्रि की वापसी उड़ान भी विंटर सीजन से सुबह इंदौर आएगी।

By prem jat

Publish Date: Sat, 26 Oct 2024 05:07:20 PM (IST)

Updated Date: Sat, 26 Oct 2024 05:18:42 PM (IST)

इंदौर एयरपोर्ट।

HighLights

  1. जयपुर के लिए अब इंदौर एयरपोर्ट से हो जाएगी तीन उड़ान।
  2. चेन्नई और पुणे जैसे शहरों के लिए दो-दो उड़ानें मिल जाएंगी।
  3. एयर इंडिया एक्सप्रेस पहली बार संचालित करेगा दिल्ली उड़ान।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। देशभर के एयरपोर्ट के साथ ही इंदौर एयरपोर्ट पर विंटर सीजन (शीत ऋतु) 27 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। इसके साथ ही इंदौर से यात्रियों को चार नई उड़ानों की सौगात मिलने जा रही है। ये उड़ानें दिल्ली, जयपुर, पुणे और चेन्नई के लिए संचालित होंगी।

इन उड़ानों के शुरू होने से यात्रियों को अतिरिक्त विकल्प भी मिलेगा। विंटर सीजन से इंदौर से पुणे के लिए तीन सीधी उड़ानें संचालित होंगी, जबकि पुणे और चेन्नई के लिए दो-दो उड़ानाें की सुविधा इंदौरियों को मिलने लगेगी।

हालाकि इंदौर से दो शहरों वाराणसी और सूरत के लिए हवाई संपर्क टूट रहा है। इंडिगो विमान कंपनी इन दाेनों शहरों के लिए रविवार से सीधी उड़ान बंद कर देगी।

देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार से विंटर सीजन की शुरुआत के साथ ही इंडिगो विमान कंपनी जयपुर के लिए नियमित और चेन्नई और पुणे के लिए सप्ताह में तीन दिन सीधी उड़ानें सचालित करेगी।

जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस दिल्ली की नियिमित उड़ान शुरू कर रही है। दोनों कंपनियों ने उड़ानों की घोषणा करते हुए पहले ही बुकिंग शुरू कर दी थी।

ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जौदान का कहना है कि चारों उड़ानों के शुरू होने से यात्रियों को बहुत फायदा होगा। यात्रियों के लिए यात्रा विकल्प भी बढ़ेंगे।

एसोसिएशन के सचिव अमित नवलानी ने बताया कि पुणे उड़ान इंदौर से दिन में शुरू होने से यात्रियों को बेहतर विकल्प मिलेगा।

रनवे सुधार के कारण उड़ानों का बदलेगा समय

  • इंदौर एयरपोर्ट रात्रि 12 बजे से सुबह छह बजे के बीच रनवे सुधार कार्य किया जाना है।
  • प्रत्येक दस साल बाद होने वाले इस रूटीन कार्य से देर रात संचालित उड़ानों का समय बदला गया है।
  • इसमें बेंगलुरु से रात 12.25 बजे आने वाली उड़ान अब एक घंटा पहले 11.20 बजे इंदौर आएगी।
  • पुणे से रात्रि 2.50 बजे इंदौर आने वाली उड़ान विंटर सीजन में सुबह 6.10 बजे आएगी।
  • शारजाह उड़ान भी 15 मिनट पहले 11.55 बजे इंदौर से रवाना होगी।
  • वहीं सुबह ही पांच उड़ानों बेंगलुरु, मुंबई, जयपुर, जबलपुर, लखनऊ उड़ान का समय भी बदलेगा।

यह रहेगा अब शेड्यूल

  • इंदौर से जयपुर – फ्लाइट 6ई 7109 इंदौर से शाम 4.10 बजे रवाना होगी और शाम 5.30 बजे जयपुर पहुंचेगी।
  • जयपुर से इंदौर – फ्लाइट 6ई 7154 जयपुर से सुबह 11.20 बजे रवाना होगी और दोपहर 12.50 बजे इंदौर पहुंचेगी।
  • इंदौर से पुणे – फ्लाइट 6ई 6192 इंदौर से सुबह 11.55 बजे रवाना होगी और दोपहर एक बजे पुणे पहुंचेगी।
  • पुणे से इंदौर – फ्लाइट 6ई 6191 पुणे से दोपहर 1.55 बजे रवाना होगी और दोपहर 3.05 बजे इंदौर पहुंचेगी।

(नोट ये उड़ान सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित होंगी)

  • इंदौर से चेन्नई – फ्लाइट 6ई 995 इंदौर से शाम 3.40 बजे पर रवाना होगी और शाम 5.45 को चेन्नई पहुंचेगी।
  • चेन्नई से इंदौर – फ्लाइट 6ई 991 चेन्नई से सुबह 9.15 बजे रवाना होकर सुबह 11.25 बजे इंदौर पहुंचेगी।

(नोट – ये उड़ान सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार संचालित होंगी)

  • इंदौर से दिल्ली – आइएक्स 2511 फ्लाईट इंदौर से सुबह 7.45 बजे रवाना होकर सुबह 9.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
  • दिल्ली से इंदौर – आइएक्स 2513 फ्लाईट दिल्ली से दोपहर 1.55 बजे रवाना होकर दोपहर 3.20 बजे इंदौर पहुंचेगी।

Source link
#इदर #एयरपरट #पर #रववर #स #लग #हग #वटर #सजन #आध #दरजन #उडन #क #समय #बदलग
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-will-get-gift-of-four-flights-from-october-27-air-connectivity-with-varanasi-and-surat-will-be-broken-8356913