0

इंदौर के एमवाय अस्पताल को मिली 10 नई डायलिसिस मशीनें, मरीजों को नहीं करना होगा इंतजार

इंदौर के एमवाय अस्पताल (Dialysis in Indore) में मरीजों को डायलिसिस कराने के लिए अब इंतजार नहीं करना होगा। अस्पताल को दस नई डायलिसिस मशीनें मिली हैं। एक महीने में 100 मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। अभी कम मशीनें होने की वजह से मरीजों को इंतजार करना पड़ता था।

By Prashant Pandey

Publish Date: Wed, 18 Dec 2024 06:45:00 AM (IST)

Updated Date: Wed, 18 Dec 2024 06:45:04 AM (IST)

इंदौर के एमवाय अस्पताल में मरीजों को फ्री में उपलब्ध कराई जाती है डायलिसिस की सुविधा। फाइल फोटो

HighLights

  1. एमवाय अस्पताल में अब हो गईं हैं 18 डायलिसिस मशीनें।
  2. हर दिन यहां 20 से ज्यादा मरीजों का डायलिसिस होता है।
  3. एक मरीज को इसके लिए 4 से 6 घंटे का समय लगता है।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर (Dialysis in Indore)। शासकीय अस्पतालों में उपकरणों की संख्या बढ़ने से मरीजों को सुविधाएं मिलने लगी है। इंदौर के एमवाय अस्पताल में 10 नई डायलिसिस मशीनें आई है। इससे पहले अस्पताल में आठ डायलिसिस मशीनें थी, लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस मशीनों की संख्या बढ़ाई गई है।

अस्पताल में रोजाना 20 से अधिक मरीजों की डायलिसिस की जाती है। यानि एक माह में करीब 100 मरीजों को इसका लाभ मिलता है। सीमित मशीनों के कारण कई बार मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ता था। क्योंकि एक मरीज की डायलिसिस में चार से छह घंटे तक का समय लगता है।

किडनी की बीमारी से जूझ रहे मरीजों को होती है जरूरत

naidunia_image

लंबे समय से मशीन के आने का इंतजार मरीज और डॉक्टर कर रहे थे। बता दें कि किडनी के सही तरीके से काम नहीं करने पर मरीजों के लिए डायलिसिस अनिवार्य होती है। अस्पताल में बड़ी संख्या में किडनी के मरीज उपचार के लिए आते हैं। यहां निश्शुल्क सुविधा उपलब्ध है।

खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए

किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. रितेश बनोदे ने बताया कि डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, अनुवांशिक कारणों के कारण किडनी की समस्या होती है। इसके लिए लोगों को अपने खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। बाहर का तला हुआ खाने के कारण युवाओं में यह समस्या बढ़ने लगी है।

169 मरीज कर रहे किडनी का इंतजार

बता दें कि शहर में किडनी की बीमारी से बड़ी संख्या में मरीज जूझ रहे हैं। कई तो मौत से भी जंग लड़ रहे हैं। उन्हें दरकार है कि एक किडनी मिले और उन्हें एक नया जीवन मिल सके। फिलहाल ये डायलिसिस के सहारे जी रहे हैं।

वर्तमान में 169 मरीज ऐसे हैं, जो किडनी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि जिन मरीजों को किडनी की दरकार है, उनमें अधिकांश युवा हैं। वर्ष 2023 में शहर में 161 किडनी ट्रांसप्लांट हुए थे।

अब 18 हो गई मशीनें

अस्पताल में 10 नई डायलिसिस मशीन आ गई है। इससे मरीजों को सुविधा मिलने लगेगी। अभी हमारे पास आठ मशीन थी, लेकिन अब संख्या बढ़कर 18 हो गई है। – डॉ. अशोक यादव, अधीक्षक, एमवायएच

Source link
#इदर #क #एमवय #असपतल #क #मल #नई #डयलसस #मशन #मरज #क #नह #करन #हग #इतजर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indores-my-hospital-gets-10-new-dialysis-machines-patients-will-not-have-to-wait-8372902