इंदौर के लसूड़िया मोरी क्षेत्र स्थित कूलर कारखाने में शनिवार रात आग लग गई, जिसमें गार्ड राजू की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग इतनी भयंकर थी कि दोपहिया वाहन और अन्य सामान भी जलकर खाक हो गया। पुलिस ने आगजनी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Sun, 24 Nov 2024 10:21:16 PM (IST)
Updated Date: Sun, 24 Nov 2024 10:21:16 PM (IST)
HighLights
- लसूड़िया मोरी क्षेत्र स्थित कूलर कारखाने में आग
- गार्ड की जिंदा जलने से मौत, बाद में मिला कंकाल
- आग में दोपहिया वाहन और अन्य सामान खाक
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर: शहर के लसूड़िया मोरी क्षेत्र स्थित कूलर कारखाना में शनिवार रात आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि लपटों से घिरे गार्ड की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई। आग में दोपहिया वाहन और अन्य सामान भी जलकर खाक हो गया है। पुलिस ने आगजनी का केस दायर कर जांच शुरू कर दी है।
घटना रात करीब ढाई बजे लसूड़िया मोरी स्थित पांचाल कंपाउंड की है। आग स्कीम-114 निवासी अनिल निषाद के श्री श्याम एयर कूलर के कारखाना में लगी है। फायरकर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजे बंद होने के कारण पानी पहुंचाने में परेशानी हुई। पुलिस और फायरकर्मियों ने सब्बल से दरवाजे तोड़े तो टीम ने अंदर प्रवेश किया।
गार्ड राजू कारखाना के अंदर ही था। उसने बचने की कोशिश की लेकिन लपटों में घिर गया। वह पीछे की तरफ गया और फंस गया। गार्ड शुभम ने बताया कि राजू मदद मांग रहा था। पिछले हिस्से में जाने के बाद उसे बाहर आने की जगह नहीं मिली। आवाज लगाते हुए जवान कारखाने में गए लेकिन राजू नहीं दिखा। आग पर काबू पाने के बाद फायरकर्मियों ने उसे ढूंढा, लेकिन कंकाल मिला।
शादी समारोह से आभूषण से भरा बैग चुरा ले गया बच्चा
शहर में शादी समारोह से आभूषण से भरे बैग चुराने वाली गैंग फिर सक्रिय हो गई है। विजय नगर थाना क्षेत्र में आयोजित एक शादी समारोह से बच्चा बैग चुराकर फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक शादाब खान के बेटे की शादी में चोरी हुई है। मामले में आरोपितों की तलाश की जा रही है। पुलिस को इसमें कडिया-सांसी गैंग पर शंका है। क्योंकि यह गैंग हर वर्ष इस समय सक्रिय हो जाती है और बच्चों से चोरी करवाती है।
Source link
#इदर #क #कलर #करखन #म #भषण #आग #लपट #म #घर #गरड #जद #जल
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-massive-fire-in-indore-cooler-factory-guard-engulfed-in-flames-burnt-alive-8368336