0

इंदौर के 13 छात्रों ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 1) में प्राप्त किए 99 पर्सेंटाइल से अधिक अंक

ऐसे पाठ्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित करते हैं जो छात्रों को उनकी पूरी क्षमता तक पहुँचने में मदद करते हैं। हम सभी सफल छात्रों को बधाई देते हैं और उनके भविष्य के अगले चरणों के लिए उन्हें शुभकामनाएँ देते हैं।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Mon, 17 Feb 2025 06:11:07 PM (IST)

Updated Date: Mon, 17 Feb 2025 06:11:07 PM (IST)

परीक्षा तैयारी सेवाओं में देश के प्रमुख संस्थान, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) ने जेईई मेन्स 2025 (सत्र 1) में इंदौर के 13 छात्रों की असाधारण उपलब्धि की घोषणा की है। इन छात्रों ने परीक्षा के पहले सत्र में 99 पर्सेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

इस श्रेणी में शीर्ष स्कोर प्राप्त करने वालों में हर्षित अग्रवाल (99.88 पर्सेंटाइल), आशुतोष (99.87 पर्सेंटाइल), मृदुल पाल (99.78 पर्सेंटाइल), अभिनव जैन (99.72 पर्सेंटाइल), गगन गोयल (99.7 पर्सेंटाइल), वेदांत (99.59 पर्सेंटाइल), शिवराज सिंह (99.44 पर्सेंटाइल), स्तुति (99.33 पर्सेंटाइल), आरव जैन (99.26 पर्सेंटाइल), आदित्य शर्मा (99.12 पर्सेंटाइल), अक्षत कंसल (99.1 पर्सेंटाइल), वेद गुप्ता (99.03 पर्सेंटाइल), और यांशी खत्री (99.008 पर्सेंटाइल) शामिल हैं।

यह परिणाम देश की सबसे चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में से एक में छात्रों की मेहनत और अकादमिक उत्कृष्टता को उजागर करते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 11 फरवरी को परिणामों की घोषणा की, जो इस साल के दो निर्धारित जेईई सत्रों की शुरुआत का संकेत है।

इन छात्रों में से अधिकांश ने आकाश के क्लासरूम प्रोग्राम में भाग लिया था, जिसका उद्देश्य उन्हें प्रतिष्ठित जेईई परीक्षा में सफलता दिलाना था, जिसे दुनिया की सबसे कठिन प्रवेश परीक्षाओं में से एक माना जाता है।

छात्रों को उनकी सफलता पर आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के चीफ एकेडमिक एंड बिजनेस हेड,डॉ. एच.आर. राव ने बधाई दी। उन्होंने कहा, “हम जेईई मेन्स 2025 में अपने छात्रों की शानदार सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं। उनकी मेहनत और संकल्प, आकाश की गुणवत्तापूर्ण कोचिंग के साथ मिलकर इन बेहतरीन परिणामों को संभव बना पाया है। ऐसे पाठ्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित करते हैं जो छात्रों को उनकी पूरी क्षमता तक पहुँचने में मदद करते हैं। हम सभी सफल छात्रों को बधाई देते हैं और उनके भविष्य के अगले चरणों के लिए उन्हें शुभकामनाएँ देते हैं।”

जेईई (मेन) को दो सत्रों में आयोजित किया जाता है, जिससे छात्रों को अपने अंक सुधारने के कई मौके मिलते हैं। जबकि जेईई एडवांस्ड विशेष रूप से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में प्रवेश का अवसर प्रदान करता है, जेईई मेन्स भारत के विभिन्न राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (एनआईटी) और अन्य केंद्रीय सहायता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए प्रवेश द्वार है। जेईई एडवांस्ड में उपस्थित होने के लिए जेईई मेन्स में भाग लेना अनिवार्य है।

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड को मेडिकल (नीट) और इंजीनियरिंग (जेईई) प्रवेश परीक्षाओं, साथ ही एनटीएसई और ओलंपियाड जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतरीन तैयारी कार्यक्रमों के लिए जाना जाता है। संस्थान उच्च गुणवत्ता वाली परीक्षा तैयारी सेवाएँ प्रदान करने के लिए समर्पित है, जो छात्रों को उनकी पूरी क्षमता का एहसास दिलाकर शैक्षणिक लक्ष्यों में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है।

Source link
#इदर #क #छतर #न #जईई #मनस #सशन #म #परपत #कए #परसटइल #स #अधक #अक
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-13-students-from-indore-scored-above-99-percentile-in-jee-mains-2025-session1-8380339