0

इंदौर-मुंबई एयर इंडिया की फ्लाइट में पाइप बम की धमकी

दिल्ली से इंदौर-मुंबई जाने वाली एयर इंडिया फ्लाइट (AI-636) में बम रखने की धमकी दी गई। धमकी सोशल मीडिया पर शाम 5:08 बजे मिली, जबकि फ्लाइट 4:38 बजे रवाना हो चुकी थी। एयरपोर्ट पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Wed, 30 Oct 2024 08:16:58 PM (IST)

Updated Date: Wed, 30 Oct 2024 08:16:58 PM (IST)

जांच के बाद एयरपोर्ट पुलिस ने शिकायत दर्ज की।

HighLights

  1. एयर इंडिया की फ्लाइट में बम रखने की धमकी
  2. धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मिली
  3. फ्लाइट 4:38 बजे मुंबई के लिए रवाना हुई थी

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर : दिल्ली से इंदौर-मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में बम रखने की धमकी दी गई है। एयरपोर्ट पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार एयर इंडिया की ड्यूटी मैनेजर मिली राय ने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई है।

मंगलवार को दिल्ली से इंदौर-मुंबई जाने वाली फ्लाइट (एआइ-636) में पाइप बम रखने की धमकी मिली। यह इंटरनेट मीडिया अकाउंट एक्स पर शाम 5:08 बजे दी गई। हालांकि फ्लाइट शाम 4:38 बजे मुंबई के लिए रवाना हो चुकी थी। वहां पहुंचने पर फ्लाइट की जांच करवाई गई। इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई।

Source link
#इदरमबई #एयर #इडय #क #फलइट #म #पइप #बम #क #धमक
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-pipe-bomb-threat-in-indore-mumbai-air-india-flight-8357454