0

इंदौर में डेढ़ करोड़ की चोरी, दिल्ली के फोन नंबर से टैक्सी बुक कर साथियों संग भागा नेपाली नौकर

इंदौर में कॉलोनाइजर अनीस के मुताबिक घटना की रात थकान होने से नौकर दीपेश थापा ने इंसुलिन का इंजेक्शन दिया था। उसने मेवे और खाना परोसा था। पैरों की मालिश करते समय आंखों के सामने अंधेरा छाने लगा और मैं सो गया। दूसरे दिन नींद खुली तो अस्पताल में था। कर्मचारी राहुल और रुही अस्पताल ले गई थी।

By Prashant Pandey

Publish Date: Mon, 16 Dec 2024 03:03:02 PM (IST)

Updated Date: Mon, 16 Dec 2024 03:10:27 PM (IST)

नेपाली नौकर दीपेश थापा।

HighLights

  1. इंदौर पुलिस ने पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग सुनी है।
  2. इसमें नौकरी और उसके साथी नेपाल भागने की बात कर रहे हैं।
  3. इस दौरान वे बीच में मालिक को मारने की बात भी कहते हैं।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। कॉलोनाइजर मोहम्मद अनीस के घर में हुई डेढ़ करोड़ रुपये की चोरी में पुलिस खाली हाथ है। चोरी में नेपाली नौकर दीपेश थापा के दो साथी भी शामिल थे। आरोपित टैक्सी में बैठकर फरार हुए हैं। जिस फोन नंबर से टैक्सी बुक हुई, वो दिल्ली का है। वहीं पुलिस ने दुभाषिये के सहायता से कैमरे की रिकॉर्डिंग सुनी है।

आरोपित फटाफट सामान समेटने और दोबारा नेपाल से भारत नहीं आने की बात कर रहे हैं। आरोपित बेहोश पड़े कॉलोनाइजर को मारने का विचार भी बना रहे थे। सिल्वर स्प्रिंग (जल एन्क्लेव) निवासी मोहम्मद अनीस का नौकर दीपेश थापा (नेपाली) घर से डेढ़ करोड़ का माल लेकर फरार हो गया था।

बाहरी युवक भी शामिल था

चोरी में एक बाहरी युवक शामिल था जिसे दीपेश ने कॉल कर बुलाया था। टीआई देवेंद्र मरकाम के मुताबिक टैक्सी रात करीब एक बजे कॉलोनी में आई थी। गार्ड से अनीस का पता पूछा तो गार्ड खुद घर पर छोड़कर गया। इसके बाद दीपेश और साथी ने शराब पार्टी की। अलमारी, लॉकर, तिजौरी तोड़ कर करीब एक करोड़ रुपये का सोना, नकदी, घड़ी, चश्मे चुरा लिए।

naidunia_image

आरोपित जीप (थार) को तीन इमली पर छोड़ गए। फिर टैक्सी से फरार हो गए। पुलिस को तीन लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली है। टीआई के मुताबिक दीपेश एक दिसंबर को ही नौकरी पर आया था। अनीस ने उसका सत्यापन भी नहीं करवाया था। अनीस के मुताबिक उसने एजेंसी को सत्यापन के लिए कहा था। एजेंसी संचालक ने इसमें लापरवाही की है।

एक करोड़ का सोना चोरी

अनीस के मुताबिक आरोपित करीब एक करोड़ रुपये कीमती सोना, 30 लाख रुपये कैश, विदेश घड़ियां, ब्रांडेड चश्मे, बैग, बेल्ट, जैकेट, कपड़े और जूते चुरा कर ले गए हैं। अनीस के मुताबिक चार दिन से देरी से उठ रहा था। आरोपित रोज खाने में नशीली गोलियां मिलाकर दे रहा था। अनीस ने दीपावली पर ही लाखों रुपये कीमती सोने के बिस्किट खरीदे थे।

नेपाल की युवती ने दिल्ली से भेजा था नौकर

अनीस की पत्नी महू में रहती है। उसने सिक्युरिटी एजेंसी चलाने वाले हेमंत पंवार के माध्यम से नौकर रखा था। हेमंत ने दिल्ली की एक कंपनी के माध्यम से दीपेश को बुलाया था। पुलिस को जानकारी मिली कि दिल्ली में रहने वाली पूजा थापा ने दीपेश को इंदौर भेजा था।

घटना के बाद पुलिस ने पूजा से संपर्क किया तो बताया वह नेपाल आ चुकी है। दीपेश की पत्नी ने फेसबुक पर मैसेज काल कर बताया कि दीपेश का तीन दिन पूर्व फोन बंद हो गया था। पूजा और उसके स्वजन भी दीपेश की तलाश कर रहे हैं।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-one-and-half-crore-rupees-stolen-in-indore-nepali-servant-booked-taxi-using-delhi-phone-number-and-escape-8372644
#इदर #म #डढ #करड #क #चर #दलल #क #फन #नबर #स #टकस #बक #कर #सथय #सग #भग #नपल #नकर