0

इंदौर में तेज रफ्तार कार कंटेनर में जा घुसी, दो B.Tech छात्रों की मौत, 4 घायल

इंदौर के देवास नाका चौराहे पर एक भीषण सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। सभी छात्र वेल्लोर यूनिवर्सिटी के बीटेक छात्र थे, जो दीपावली के बाद इंदौर आए थे।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Mon, 04 Nov 2024 10:47:59 PM (IST)

Updated Date: Mon, 04 Nov 2024 10:47:59 PM (IST)

इंदौर के देवास नाका चौराहे पर हुआ भीषण सड़क हादसा।

HighLights

  1. इंदौर में सड़क हादसे में 2 बीटेक छात्रों की मौत, 4 घायल
  2. छात्रों की कार कंटेनर में पीछे से जा घुसी, क्रेन से निकलवाया
  3. छुट्टी के बाद घर से लौट 6 दोस्त इंदौर से कॉलेज जा रहे थे

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर: लसूड़िया थाना क्षेत्र के देवास नाका चौराहे पर सोमवार सुबह 4.45 बजे भीषण सड़क हादसे हुआ, एक कार कंटेनर में पीछे से जा घुसी। हादसें में दो छात्रों की मौत हो गई है। वहीं चार घायल है, जिनका निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है। हादसा इतना भयानक था कि कार पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। क्रेन की मदद से कार को बाहर निकालकर इन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

उत्तर प्रदेश और राजस्थान के रहने वाले थे छात्र

सभी छात्र मूल रूप से दिल्ली, नोएडा, राजस्थान और मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं। यह आष्टा के पास वेल्लोर यूर्निवसिटी से बी टेक की पढ़ाई कर रहे हैं। दीपावली के बाद इंदौर में अपने दोस्त से मिलने आए थे और यहां से वापस आष्टा जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक हादसे में मुजफ्फर नगर के रहने वाले धैर्य भारद्वाज और गाजियाबाद के श्रेयांश सिंह की मौत हो गई है। कार धैर्य चला रहा था, इसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

ये छात्र घायल

हादसे में नोएडा, उत्तर प्रदेश का अभय वर्मा और राजस्थान का रहने वाला रोहित पुनिया गंभीर घायल है। वहीं मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का विनायक सिंह , जयपुर के मोहित जाट को भी चोट लगी है। सभी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। यह सभी बीटेक चतुर्थ वर्ष के छात्र हैं। सभी की उम्र 21 से 23 साल के बीच है। मामले में राजवर्धन का कहना है कि वह उसके घर नहीं आए थे। वह रात को होटल में रुके हुए थे।

क्लास अटेंड करने के लिए निकले थे

पुलिस के मुकाबिक यह सभी दीपावली पर अपने-अपने घर गए हुए थे। वहां से बस, ट्रेन से एमआर-9 पर रहने वाले दोस्त राजवर्धन के घर आए थे। यहां रविवार को दोपहर में ही आ गए थे। मोहित आष्टा से किराए की कार लेकर इन्हें लेने आया था। इन्हें कॉलेज में क्लास अटेंड करना थी, इसलिए सुबह निकले थे। निपानिया से मांगलिया की तरफ कंटेनर जा रहा था। कंटेनर टर्न ले रहा था, तभी कार पीछे से घुस गई। हादसे के बाद कंटेनर का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है।

क्रेन की मदद से निकाला बाहर

कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कंटेनर से टकराने के बाद उसके एयरबेग खुल गए, कार का आधे से ज्यादा हिस्सा कार का अंदर चले गया था। पहले वहां मौजूद लोगों ने कार को निकालने का प्रयास किया, लेकिन नहीं निकल पाई। जिसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। इसमें धेर्य की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं श्रेयांश की शाम को इलाज के दौरान मौत हो गई।

मंगलवार को होगा पोस्टमार्टम

पुलिस ने परिवार के सदस्यों को हादसे की सूचना दे दी है। वह सभी इंदौर के लिए रवाना हो गए है। मृतक छात्रों का पोस्टमार्टम मंगलवार को परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में किया जाएगा। धैर्य के पिता शिक्षक हैं। मोहित के पिता आर्मी से रिटायर्ड हैं। अभय वर्मा के पिता नोएडा में आईटी कंपनी में हैं। विनायक के पिता का नोएडा में बिजनेस है। वहीं राजवर्धन के पिता इंश्योरेंस कंपनी में कार्यरत हैं।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-accident-speeding-car-rams-into-container-in-indore-two-btech-students-killed-four-injured-8358015
#इदर #म #तज #रफतर #कर #कटनर #म #ज #घस #द #B.Tech #छतर #क #मत #घयल