0

इंदौर में दिन-रात के तापमान में इजाफा: आज सुबह से सर्द हवाएं, 24 घंटों में बन सकती है कोल्ड डे की स्थिति – Indore News

अगले 24 घंटों में इंदौर में शीत लहर का अलर्ट है।

इंदौर में दिन और रात के तापमान में इजाफा हुआ है। शनिवार को दिन का तापमान 2 डिग्री और रात का तापमान 1 डिग्री सेल्सियस बढ़ा है। अभी दिन का तापमान सामान्य से 3 डिग्री और रात का तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम होने से ठंड का असर कुछ कम है। रविवार सुबह से ते

.

रविवार सुबह सर्द हवाओं के कारण सिरहन बनी हुई है।

दरअसल इंदौर में चार दिनों से दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव चल रहा है। इसके पहले 10 दिसंबर को दिन का तापमान 22.1 (-7) डिग्री और रात का तापमान 8.6 (-4) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। इस दौरान काफी ठंड थी। इसकी तुलना में ठण्ड फिर कुछ कम रही लेकिन अब फिर से शीत लहर के असार बन रहे हैं।

सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक उत्तर भारत से बर्फीली हवा आ रही हैं, जो स्ट्रॉन्ग है। इस वजह से पूरा प्रदेश ठिठुर रहा है। रविवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। अगले 24 घंटों में इंदौर में शीत लहर का अलर्ट है।

दिसंबर का तापमान

तारीख दिन का तापमान रात का तापमान
1 दिसम्बर 25.6 (-4) 13.2 (0)
2 दिसम्बर 27.5 (-1) 16.5 (+4)
3 दिसम्बर 29.6 (+1) 18.4(+6)
4 दिसम्बर 27.2 (-2) 17.1 (+4)
5 दिसम्बर 29.9 (+1) 16.6 (+4)
6 दिसम्बर 28.8 (0) 16.3 (+4)
7 दिसम्बर 28 (-1) 14.3 (+2)
8 दिसम्बर 27.5 (-1) 11.4 (-1)
9 दिसम्बर 22.9 (-6) 8.7 (-4)
10 दिसम्बर 22.1 (-7) 8.6 (-4)
11 दिसम्बर 24.5 (-4) 10 (-1)
12 दिसम्बर 24.8 (-3) 9.6 (-1)
13 दिसम्बर 22 (-5) 8.9 (-2)
14 दिसम्बर 24.6 (-3) 9.4 (-2)

​​​​​दरअसल पश्चिम-उत्तर भारत में 12.6 किमी की ऊंचाई पर 222 किमी प्रतिघंटा की गति से सब ट्रॉपिकल जेट स्ट्रीम हवाएं बह रही हैं। इस वजह से बर्फीली हवाएं प्रदेश में आ रही हैं, जिससे टेम्प्रेचर लुढ़क गया है। इंदौर में भी अब इसका असर होने लगा है।

#इदर #म #दनरत #क #तपमन #म #इजफ #आज #सबह #स #सरद #हवए #घट #म #बन #सकत #ह #कलड #ड #क #सथत #Indore #News
#इदर #म #दनरत #क #तपमन #म #इजफ #आज #सबह #स #सरद #हवए #घट #म #बन #सकत #ह #कलड #ड #क #सथत #Indore #News

Source link