इंदौर की एरोड्रम पुलिस ने एक नवविवाहिता की शिकायत पर उसके पति और ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के मामले में केस दर्ज किया है। पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने धमकाया कि अगर वह तलाक नहीं देगी तो उसे झूठे केस में फंसा देगे। आरोपियों ने महिला के चरित्र को ले
.
एरोड्रम पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रिया मकवाना निवासी हाईलिंक सिटी की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति तुषार मकवाना और ससुर मनोज मकवाना के खिलाफ दहेज प्रताड़ना अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
पीड़िता के मुताबिक, उसकी शादी 20 मई 2022 को हुई। परिवार ने हिंदू रीति रिवाज से एक दूसरी की शादी करवाई। दहेज में करीब 5 लाख नकदी और सोने चांदी के आभूषण वा गृहस्थी का सामान दिया गया। इसके बाद भी ससुराल वालों का लालच कम नही हुआ। वह छोटी मोटी बातों को लेकर प्रताड़ित करने लगा। उन्हें टुकडों में पिता काफी रूपए दे चुके है। लेकिन उनकी मांग और बढ़ती जा रही है।
प्रिया मकवाना ने बताया कि आरोपी मारपीट करते हुए घर से भगाते है। झूठा केस लगाने की धमकी देते है। एक बार 9 जनवरी 2024 को घर से निकाल दिया था। पिता को कॉल कर कहा कि इसे ले जाओ हम बाद में लेने आ जाएंगे। लेकिन लेने नहीं आए। काफी बार पति से बात करने की कोशिश की। लेकिन पति और ससुर ने अपमानजनक बातें कही। समाज में बदनाम किया। चरित्र को लेकर बातें की।
7 अप्रैल को पति से सुलह के लिए मिली तो उन्होंने प्रताड़ित किया। फिर धमकाते हुए तलाक देने के लिए कही। इसके बाद पिता ने समझाया तो वह नहीं माने। प्रिया ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने दहेज का सामान भी रख लिया। वहीं तलाक का नोटिस पहुंचाने को लेकर धमका रहे है।
#इदर #म #नव #ववहत #क #दहज #क #लए #परतड़त #कय #पत #और #ससर #पर #कस #तलक #क #झठ #कस #म #फसन #धमक #रह #थ #Indore #News
#इदर #म #नव #ववहत #क #दहज #क #लए #परतड़त #कय #पत #और #ससर #पर #कस #तलक #क #झठ #कस #म #फसन #धमक #रह #थ #Indore #News
Source link