इंदौर के खातीवाला टैंक स्थित बैराठी कॉलोनी में बुधवार शाम एक केमिकल निर्माण बिल्डिंग में आग लग गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
By Anurag Mishra
Publish Date: Wed, 02 Oct 2024 08:57:43 PM (IST)
Updated Date: Wed, 02 Oct 2024 09:02:34 PM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। खातीवाला टैंक में बुधवार रात एक मकान में आग लग गई। इस मकान में थीनर और एसिड की अवैध पैकिंग होती थी। आग में पैकिंग कर रहा व्यवसायी कादिर उर्फ दीवानजी की जलने से मौत हो गई। दो महिलाओं और एक युवक को पुलिस व रहवासियों ने रेसक्यु कर निकाल लिया।
एडिशनल डीसीपी जोन-4 आनंद यादव के मुताबिक घटना करीब सवा सात बजे की है। पिसोरी ढाबा के पीछे स्थित मकान में आग की लपटे देखकर रहवासियों ने पुलिस को खबर दी। मौके पर दमकलकर्मी और जूनी इंदौर टीआइ अनिल गुप्ता भी पहुंच गए। जिस मकान में आग लगी वो शांतिदेवी सचान का है। पार्किंग के पास बना रूम कादिर खान ने किराये पर ले रखा था। वह थीनर और एसिड की शीशी तैयार कर बैटरीवालों को सप्लाई करता था।
रात में कादिर थीनर और एसिड मिलाने का काम कर रहा था। अचानक थीनर ने आग पकड़ ली और आग भभकते हुए पोर्च में खड़े दोपहिया वाहनों तक जा पहुंची। कादिर को भागने की जगह नहीं मिली और आग में ही घीरा रहा। टीआई के मुताबिक आग की लपटे पहली मंजिल तक जा पहुंची। ऊपर 60 वर्षीय शांतिदेवी और उनका बेटा हेमसौरभ सचान था।
पुलिसकर्मी और नगर सुरक्षा समिति सदस्यों ने रहवासियों की सहायता से शांतिदेवी और हेमसौरभ को दूसरे मकान की बालकनी से सकुशल निकाल लिया। दूसरी मंजिल पर शांति की भाभी ज्योति सचान थी। आग दूसरी मंजिल पर जा पहुंची थी। उन्हें भी पुलिस ने पड़ोसी के मकान पर पहुंचाया और बड़ी घटना होने से बचा ली।
चौखट तक आई लपटें, गैस सिलेंडर को पकड़ लेती
मैंने पूजा कर जैसे ही खिड़की खोली मुझे आग की लपटे दिखाई दी। धुआं भी घर में घुसने लगा था।हेमसौरभ को आवाज लगाई और बाहर निकलने के लिए कहा। दरवाजे तक आई तो आग की लपटे भी वहां तक आ गई थी। सभी लोगों ने आवाज लगाना शुरू कर दी। मुझे पास में अरोरा के मकान में पहुंचाया गया। थोड़ी देर हो जाती तो गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो जाता। बेटे ने सिलेंडर दूर किए और खुद को भी बचाया। – जैसा शांतिदेवी सचान ने बताया।
मीटर से शार्ट सर्किट से फैली पार्किंग में आग
हेमसौरभ के मुताबिक करीब एक वर्ष पूर्व बतुल प्लाजा खातीवाला टैंक(गुलजार कालोनी के पास)निवासी 55 वर्षीय अब्दुल कादिर को रूम किराये पर दिया था। हेमसौरभ का दावा है कि आग की शुरुआत मीटर से हुई थी। शार्ट सर्टिक के कारण आग लगी और पार्किंग में खड़े दोपहिया वाहनों तक जा पहुंची।
कादिर बाहर नहीं आ पाया और थीनर व एसिड के कारण आग बेकाबू हो गई। नीचे सुरेश भाटिया का पार्लर है। उस वक्त सुरेश ग्राहक के साथ मौजूद था। ब्लास्ट की आवाज सुनकर बाहर निकला और अन्य दुकानदारों को आवाज लगाई। सुरेश के मुताबिक आग तो कादिर के रूम से ही फैली है।
Source link
#इदर #म #बलडग #म #आग #लगन #स #एक #क #मत #रसकय #टम #न #लग #क #बहर #नकल
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-mp-news-indore-fire-news-one-dead-due-to-fire-in-building-in-indore-5-people-rescued-8353806