0

इंदौर में मवेशी पकड़ने गई टीम से झूमाझटकी: पशुपालक ने धमकाया, कहा-आज मैं किसी की हत्या कर दूंगा; FIR दर्ज – Indore News

भागीरथपुरा में कार्रवाई के दौरान टीम से विवाद करते पशुपालक।

पशु पकड़ने गई इंदौर नगर निगम की टीम से विवाद के मामले में FIR दर्ज कराई गई है। मंगलवार को टीम भागीरथपुरा में सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर पशु पकड़ने पहुंची थी। यहां पर कार्रवाई के दौरान पशु पालकों ने झूमाझटकी की।

.

एमजी रोड थाने में नगर निगम के कोंदवाड़ा विभाग में पदस्थ सुपरवाइजर राजेश शर्मा ने पशुपालक नानू यादव और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। सुबह राजेश शर्मा अपनी टीम के साथ सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर कार्रवाई करने भागीरथपुरा पहुंचे थे।

जब पशु पकड़कर गाड़ी से भेजे जा रहे थे, तभी एक पशु मालिक नानू यादव साथियों के साथ पहुंचा और विवाद करने लगा। उसने सुपरवाइजर और कर्मचारियों को धमकाते हुए कहा कि वह आज किसी की हत्या कर देगा। इसके बाद जबरदस्ती पशु गाड़ी से निकालने लगा। मामले में टीम ने वरिष्ठ अफसरों को सूचित किया। इसके बाद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

#इदर #म #मवश #पकड़न #गई #टम #स #झमझटक #पशपलक #न #धमकय #कहआज #म #कस #क #हतय #कर #दग #FIR #दरज #Indore #News
#इदर #म #मवश #पकड़न #गई #टम #स #झमझटक #पशपलक #न #धमकय #कहआज #म #कस #क #हतय #कर #दग #FIR #दरज #Indore #News

Source link