इंदौर में श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर हिंदी साहित्य समिति में दोपहर 2 बजे से कर्मवीर विभूति सम्मान समारोह का आयोजन होगा।
.
इस विशेष अवसर पर समाज के 20 कर्मवीरों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण घोषणा भी की जाएगी, जिसमें श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज इंदौर के लिए नए मुख्य आचार्य का मनोनयन किया जाएगा।
श्री गौड़ ब्राह्मण समाज समर्पित ग्रुप की संध्या जोशी ने बताया यह आयोजन समाज के सदस्यों के बीच एकजुटता और सामाजिक सरोकार को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
#इदर #म #शरगड #बरहमण #समज #क #करयकरम #गणततर #दवस #पर #करमवर #क #हग #सममन #मखय #आचरय #क #भ #हग #मननयन #Indore #News
#इदर #म #शरगड #बरहमण #समज #क #करयकरम #गणततर #दवस #पर #करमवर #क #हग #सममन #मखय #आचरय #क #भ #हग #मननयन #Indore #News
Source link