0

इंदौर में 10 दिनों से रात के तापमान में गिरावट: 14 डिग्री से नीचे लुढ़का पारा, दिन का तापमान भी 2 डिग्री कम – Indore News

हवा की दिशा उत्तर-पूर्वी होते ही अब इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। दिन के तापमान में जहां पिछले दिनों हल्का-उतार चढ़ाव रहा, वहीं रात के तापमान में 10 दिनों से लगातार गिरावट जारी है। बुधवार को रात का तापमान 14 डिग्री से

.

सुबह हुकुमचंद घंटाघर-गीता भवन चौराहा पर ऐसा था नजारा।

अभी 6 किमी की रफ्तार से उत्तर-पूर्वी हवा चल रही है। पहाड़ी इलाकों में जैसे-जैसे बर्फबारी तेज होगी, ठंड का असर बढ़ेगा। नवंबर खत्म होने तक रात का तापमान 10-12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं। पिछले साल नवंबर के शुरुआती 10 दिनों में ही रात का पारा 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।

नवंबर का तापमान

तारीख दिन का तापमान रात का तापमान
1 नवम्बर 34.3 (+2) 18.4 (+3)
2 नवम्बर 34.2 (+3) 19.2 (+3)
3 नवम्बर 33.2 (+2) 18.6 (+3)
4 नवम्बर 33 (+1) 18.9 (+3)
5 नवम्बर 32.9 (+1) 18.9 (+3)
6 नवम्बर 32.4 (+1) 18.1 (+3)
7 नवम्बर 32.6 (+1) 18.4 (+3)
8 नवम्बर 32.6 (+2) 17.6 (+2)
9 नवम्बर 31.9 (+1) 17.4 (+1)
10 नवम्बर 31.4 (0) 17.1 (+2)
11 नवम्बर 30.8 (0) 16.9 (+2)
12 नवम्बर 30.8 (0) 16.8 (+2)
13 नवम्बर 30.2 (0) 16.2 (+1)
14 नवम्बर 30.3 (0) 15.6 (0)
15 नवम्बर 30.2 (0) 15.7 (+1)
16 नवम्बर 30.6 (0) 15.6 (+1)
17 नवम्बर 29.8 (0) 15.7 (+1)
18 नवम्बर 28.5 (-1) 16.5 (+2)
19 नवम्बर 27.2 (-3) 14.6 (0)
20 नवम्बर 27.8 (-2) 13.9 (0)

अभी जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में बर्फबारी हो रही है। वहीं, पश्चिम-उत्तर भारत में जेट स्ट्रीम हवाएं भी चल रही हैं। वेस्टर्न डिस्टरबेंस का भी असर है। ऐसे में उत्तरी हवाएं मध्य प्रदेश में आ रही है, जिससे पारा लुढ़क गया है। आने वाले दिनों में पारे में और भी गिरावट हो सकती है।

#इदर #म #दन #स #रत #क #तपमन #म #गरवट #डगर #स #नच #लढ़क #पर #दन #क #तपमन #भ #डगर #कम #Indore #News
#इदर #म #दन #स #रत #क #तपमन #म #गरवट #डगर #स #नच #लढ़क #पर #दन #क #तपमन #भ #डगर #कम #Indore #News

Source link