0

इंदौर में 101 प्रतिभाओं को मिलेगा अटल गौरव सम्मान: हरदा के कलाकार जयकृष्ण चांडक समेत देश-विदेश की प्रतिभाएं होंगी सम्मानित – Harda News

सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं में हरदा के प्रसिद्ध कलाकार और गजलकार जयकृष्ण चांडक भी शामिल हैं।

इंदौर में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। विश्व ब्राह्मण समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व राज्यमंत्री पंडित योगेन्द्र महंत के अनुसार ये कार्यक्रम 18 जनवरी 2025 को इंदौर के जाल

.

इस समारोह में देश-विदेश से चुनी गई 101 प्रतिभाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए अटल गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा। सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं में हरदा के प्रसिद्ध कलाकार और गजलकार जयकृष्ण चांडक भी शामिल हैं।

कला, साहित्य और समाज के क्षेत्र में सराहनीय योगदान जयकृष्ण चांडक पिछले 40 वर्षों से हरदा और आसपास के क्षेत्रों के मंदिरों में श्रृंगार और मूर्तिकला के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने न केवल स्वयं कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है, बल्कि नई प्रतिभाओं को भी आगे बढ़ने में मदद की है। साहित्य के क्षेत्र में भी उन्होंने देश के अलग-अलग शहरों में काव्य पाठ कर हरदा का नाम रोशन किया है। सामाजिक संगठनों में महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए समाज के उत्थान में भी उनका योगदान सराहनीय रहा है।

इस उपलब्धि पर माहेश्वरी समाज, लेखक संघ के सदस्यों और उनके शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है। सम्मान समारोह में समाज के सभी वर्गों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

#इदर #म #परतभओ #क #मलग #अटल #गरव #सममन #हरद #क #कलकर #जयकषण #चडक #समत #दशवदश #क #परतभए #हग #सममनत #Harda #News
#इदर #म #परतभओ #क #मलग #अटल #गरव #सममन #हरद #क #कलकर #जयकषण #चडक #समत #दशवदश #क #परतभए #हग #सममनत #Harda #News

Source link