इंदौर की मशहूर मेघदूत चौपाटी अब नजर नहीं आएगी। मौजूदा हालात में तो यही लग रहा है कि लंबे समय तक इसके आबाद होने की कोई सूरत नहीं है। नगर निगम का कहना है कि यहां अगर कोई अतिक्रमण करेगा तो उसे बलपूर्वक हटाया जाएगा। निगमायुक्त ने दुकानदारों को यह विश्वास दिलवाया कि आसपास के क्षेत्र में हाकर्स जोन में दुकानदारों को दुकान लगाने की जगह दी जाएगी।
By Kuldeep Bhawsar
Publish Date: Mon, 16 Dec 2024 09:41:35 PM (IST)
Updated Date: Mon, 16 Dec 2024 10:08:15 PM (IST)
HighLights
- निगमायुक्त ने दुकानदारों को विश्वास दिलवाया।
- हॉकर्स जोन में दुकान लगाने की जगह दी जाएगी।
- इसके लिए जगह का सर्वे करने के लिए कहा गया है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मेघदूत चौपाटी पर अब दोबारा दुकानें नहीं लगेंगी। अगर किसी ने अतिक्रमण का प्रयास किया तो नगर निगम की रिमूवल टीम दोबारा कार्रवाई करते हुए बलपूर्वक अतिक्रमण हटा देगी।
यह बात निगमायुक्त शिवम वर्मा ने मेघदूत चौपाटी के दुकानदार से कही। दुकानदार स्मार्ट सिटी कार्यालय में कलेक्टर आशीषसिंह और निगमायुक्त वर्मा से मिलने पहुंचे थे।
निगमायुक्त ने स्पष्ट कहा कि मेघदूत के सामने किसी कीमत पर दुकान नहीं लगने दी जाएंगी। अगर कोई अतिक्रमण करेगा तो उसे बलपूर्वक हटाया जाएगा।
निगमायुक्त ने दुकानदारों को यह विश्वास दिलवाया कि आसपास के क्षेत्र में हाकर्स जोन में दुकानदारों को दुकान लगाने की जगह दी जाएगी।
आसपास के क्षेत्र में तलाशेंगे संभावना
- निगमायुक्त ने उपायुक्त लता अग्रवाल को मौके पर बुलाकर दुकानदारों के लिए मेघदूत के आसपास हाॅकर्स जोन में जगह का सर्वे करने के लिए कहा।
- उन्होंने दुकानदारों से कहा कि एक ही जगह पर सभी दुकानदारों को जगह देना संभव नहीं है। जैसे-जैसे जगह मिलेगी वैसे-वैसे दुकानदारों को दुकान लगाने की अनुमति दे दी जाएगी।
Source link
#इदर #मघदत #चपट #पर #अब #नह #लगग #दकन #नगमयकत #न #कह #लग #त #बलपरवक #हट #दग
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-now-shops-will-not-be-set-up-at-meghdoot-chowpatty-municipal-commissioner-said-if-shops-are-set-up-then-they-will-be-removed-forcefully-8372754