0

इंदौर; 24 घंटे में 3 डिग्री लुढ़का रात का पारा: सुबह से ठंडी हवाओं ने कंपकंपाया, 20 दिसंबर के बाद कड़ाके की ठंड के आसार – Indore News

इंदौर में पिछले 24 घंटे में रात के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट आई है। इससे ठंड का असर बढ गया है। सोमवार सुबह से मौसम साफ है, लेकिन तेज हवाओं के कारण कंपकंपी बनी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक कल से इंदौर और आसपास के हिस्सों में ठंड का असर बढ़ स

.

सोमवार सुबह तेज हवाओं के कारण आवाजाही पर असर पड़ा।

रविवार को दिन में 11 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। जिससे तापमान में हल्की गिरावट आई। इस दौरान तापमान 27.5 (-1) डिग्री रिकॉर्ड किया गया। देर रात ठंड का असर बढ़ा और तापमान 3 डिग्री लुढ़क कर 11.4 (-1) पर आ गया। करीब एक हफ्ते से रात के तापमान में गिरावट जारी है। इसके पूर्व 3 दिसम्बर को तापमान 18.4 (+6) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।

मध्य प्रदेश में 24 घंटे बाद यानी 10 दिसंबर से तेज ठंड का दौर शुरू होगा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से प्रदेश में बर्फीली हवाएं आएंगी। इससे इंदौर में भी तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक अभिजित चक्रवर्ती ने बताया कि रविवार को प्रदेश के पूर्वी हिस्से के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। हालांकि इंदौर में बूंदाबांदी नहीं हुई लेकिन तापमान कम हुआ।

20 दिसंबर के बाद सर्दी दिखाएगी असर

अभी उत्तर-पश्चिम दिशा में 12.6 किमी की ऊंचाई पर 260 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जेट स्ट्रीम बह रही हैं। यहां पर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी एक्टिव हो रहा है। इस वजह से बर्फ पिघलेगी और फिर हवा की रफ्तार तेज हो जाएगी। जिसका असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिलेगा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तरी इलाकों और पहाड़ों पर मौसम बदलेगा। इस दौरान पहाड़ों पर बर्फबारी भी होगी। ऐसा होने पर बर्फ पिघलने के बाद बर्फीली हवा मध्य प्रदेश में आएगी। कड़ाके की ठंड का दौर 20 दिसंबर से शुरू होगा, जो जनवरी तक बना रहेगा। इन्हीं 40 दिनों में 20 से 22 दिन कोल्ड वेव यानी सर्द हवाओं की भी स्थिति रह सकती है।

#इदर #घट #म #डगर #लढ़क #रत #क #पर #सबह #स #ठड #हवओ #न #कपकपय #दसबर #क #बद #कड़क #क #ठड #क #आसर #Indore #News
#इदर #घट #म #डगर #लढ़क #रत #क #पर #सबह #स #ठड #हवओ #न #कपकपय #दसबर #क #बद #कड़क #क #ठड #क #आसर #Indore #News

Source link