0

ईरान के टॉप लीडर ने इजरायल-USA को दिखाई ‘आंख’, बोले- दुश्मन के खिलाफ हम तैयार

Iran Supreme Leader Warned Israel: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजरायल और अमेरिका को चेतावनी दी कि उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए उन्हें “विनाशकारी प्रतिक्रिया” का सामना करना पड़ेगा. यह बयान खामेनेई ने शनिवार (दो नवंबर, 2024) को दिया, जब वे छात्रों को संबोधित कर रहे थे. खामेनेई ने कहा, “दुश्मनों, चाहे वे ज़ायोनी शासन हों या अमेरिका को निश्चित तौर से उस सब के लिए विनाशकारी प्रतिक्रिया मिलेगी जो वे ईरान और ईरानी राष्ट्र के खिलाफ कर रहे हैं.” उन्होंने ईरान-समर्थित सशस्त्र समूहों का भी जिक्र किया, जिसमें यमन के हूती, लेबनान का हिज्बुल्लाह और हमास शामिल हैं.

खामेनेई ने किसी भी हमले के बारे में विस्तार से नहीं बताया. पिछले सप्ताह इजरायली सेना ने ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमले किए थे, जिसमें इला और खुजस्तान के लगभग 20 इलाकों को निशाना बनाया गया था. इजरायल ने कहा कि ये हमले “ईरान और उसके सहयोगियों” की ओर से किए गए हमलों के जवाब में किए गए थे.

छात्रों के साथ मनाया छात्र दिवस

अली खामेनेई ने शनिवार को विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ छात्र दिवस के अवसर पर मुलाकात की. इस दिन को उस घटना की याद में मनाया जाता है, जिसमें ईरानी सैनिकों ने 1978 में तेहरान विश्वविद्यालय में शाह के शासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर गोलियां चलाई थीं.

अमेरिकी सैनिकों की तैनाती

अमेरिकी सैन्य बल पूरे मध्य पूर्व में तैनात हैं और कुछ सैनिक अब इजरायल में थर्मल हाई अल्टिट्यूड एरिया डिफेंस (THAAD) बैटरी का संचालन कर रहे हैं. अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने “क्षेत्र में अतिरिक्त बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा विध्वंसक, फाइटर स्क्वाड्रन और टैंकर विमान, और कई अमेरिकी वायु सेना के B-52 लंबी दूरी के स्ट्राइक बमवर्षक” की तैनाती का आदेश दिया है. जानकारों का मानना है कि अमेरिका अपने यहां चुनाव से पहले किसी भी तरह का तनाव नहीं चाहता है. इससे पहले अमेरिका ने इजरायल को भी चेताया था कि वह ईरान में तेल का भंडारों या परमाणु संयंत्रों पर हमले न करें.  

ये भी पढ़ें: ‘बैन, लेन-देन और कंपनियां भारतीय कानूनों का…’, इंडियन कंपनियों पर US प्रतिबंधों को लेकर MEA बोला- संपर्क में हैं

Source link
#ईरन #क #टप #लडर #न #इजरयलUSA #क #दखई #आख #बल #दशमन #क #खलफ #हम #तयर
https://www.abplive.com/news/world/iran-supreme-leader-ali-khamenei-threatens-retaliation-following-israeli-air-strikes-2815441