अवैध शराब के साथ पकड़ा गया आरोपी।
छतरपुर के ईशानगर थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से 26 हजार रुपए कीमत की कुल 67 लीटर अवैध शराब जब्त किए है।
.
थाना प्रभारी शैलेंद्र सक्सेना के मुताबिक परापट्टी रोड पर एक युवक को चादर में लिपटी सात पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ा गया। आरोपी विश्व प्रताप सिंह उर्फ कुंवर जी के पास से 63 लीटर शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत 24,500 रुपए आंकी गई है। दूसरी कार्रवाई में आमखेड़ा रोड से शिवराज यादव को 4.3 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसकी कीमत 1,500 रुपए है।
शराब तस्करों के खिलाफ पकड़े गए आरोपियों पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
दो वारंटी आरोपी गिरफ्तार
इधर, पुलिस ने मारपीट के दो पुराने मामलों में फरार चल रहे दो स्थाई वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार किया। 2018 और 2020 के अलग-अलग प्रकरणों में वांछित रामकिशन रजक और राहुल अहिरवार को पकड़ा गया। दोनों पर न्यायालय ने 2023 में स्थाई वारंट जारी किया था और पुलिस अधीक्षक छतरपुर ने प्रत्येक पर 2-2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
#ईशनगर #म #हजर #कमत #क #लटर #शरब #जबत #द #आरप #गरफतर #पलस #न #द #इनमवरट #क #भ #पकड #Chhatarpur #News
#ईशनगर #म #हजर #कमत #क #लटर #शरब #जबत #द #आरप #गरफतर #पलस #न #द #इनमवरट #क #भ #पकड #Chhatarpur #News
Source link