0

उज्जैन में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक: ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान; क्लीनर गंभीर घायल, अस्पताल में कराया भर्ती – Ujjain News

उज्जैन के पास नागदा में बुधवार रात एक बस की लापरवाही के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर पलट गया। हादसे में क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचा ली।

.

बड़वानी निवासी रोशन ने बताया कि ट्रक नागदा से पाउडर भरकर सेंधवा की ओर जा रहा था। रास्ते में उन्हेल-पलसोड़ा के बीच सामने से आ रही बस ने अचानक कट मारा, जिससे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क से नीचे पलट गया। दुर्घटना में क्लीनर की आंख में गंभीर चोट आई है, जबकि ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई।

घायल क्लीनर का इलाज उज्जैन के चरक अस्पताल में चल रहा है। ट्रक ड्राइवर की पहचान जुलवानिया सेंधवा निवासी अजय वास्कले के रूप में हुई है। हादसे के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

#उजजन #म #अनयतरत #हकर #पलट #टरक #डरइवर #न #कदकर #बचई #जन #कलनर #गभर #घयल #असपतल #म #करय #भरत #Ujjain #News
#उजजन #म #अनयतरत #हकर #पलट #टरक #डरइवर #न #कदकर #बचई #जन #कलनर #गभर #घयल #असपतल #म #करय #भरत #Ujjain #News

Source link