0

उज्जैन में आधी रात भीषण सड़क हादसा, दो की मौत: भाजपा नेता के दामाद-भतीजे ने तोड़ा दम, बेटा-बेटी घायल, कटर से कार काटकर निकाला शव – Ujjain News

उज्जैन में बीती रात कायथा के समीप सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा इतना भीषण था कि कार का इंजन 300 मीटर दूर जा गिरा। शव को निकालने के लिए कार को कटर

.

रवि पांडे के दामाद नीतेश की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार हादसा मक्सी से भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री और वर्तमान में जिला कार्यकारिणी सदस्य रवि पांडे के परिजन के साथ हुआ है। पांडे के परिवार में मक्सी में 16 दिसंबर को शादी समारोह है। इसमें शामिल होने के लिए दामाद नीतेश भारद्वाज गाजियाबाद से आ रहे थे। नीतेश को नागदा जंक्शन पर रिसीव करने के लिए मक्सी से रवि पांडे के बेटे मयंक पांडे, बेटी वंशिका और भतीजा अटल एक्सयूवी कार से गए थे। नीतेश को लेने के बाद नागदा से रात करीब 12.30 बजे रवाना हुए थे।

शव को बाहर निकालने के लिए कार को काटना पड़ा।

शव को बाहर निकालने के लिए कार को काटना पड़ा।

रात करीब 1.30 बजे मक्सी से करीब 15 किमी पहले कायथा मोड़ पर कार बेकाबू होकर सड़क से उतर कर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी का इंजन 300 मीटर दूर फिंका गया। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि गाड़ी की स्पीड़ 100 से ऊपर की रही होगी। हादसे के कारण कार आगे से पूरी तरह चपटी हो गई। एयर बैग खुलने से कार चला रहे मयंक पांडे की जान तो बच गई, लेकिन फिलहाल हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं नीतेश की साइड का एयर बैग नहीं खुलने से नीतेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं 16 साल के भतीजे अटल की भी मौके पर ही मौत हो गई। बेटी वंशिका भी गंभीर रूप से घायल है। कार को कटर से काटकर दो घंटे की मशक्कत के बाद नीतेश के शव को निकाला गया।

खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं…

#उजजन #म #आध #रत #भषण #सड़क #हदस #द #क #मत #भजप #नत #क #दमदभतज #न #तड़ #दम #बटबट #घयल #कटर #स #कर #कटकर #नकल #शव #Ujjain #News
#उजजन #म #आध #रत #भषण #सड़क #हदस #द #क #मत #भजप #नत #क #दमदभतज #न #तड़ #दम #बटबट #घयल #कटर #स #कर #कटकर #नकल #शव #Ujjain #News

Source link